Answers from Sakar Murli 30-04-2020 (& सार)

सार

जबकि ऊँच ते ऊँच भगवान् हमें श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ देवता बनाने आए हैं.. तो सदा उस एक से सुन अविनाशी आत्मा समझ देही अभिमानी बन पारित-पवन बाबा की याद द्वारा देवता-समान बन (लड़ाई से परे, पूरी परहेज और चेकिंग के साथ) ऊँच पद पाए

Answers from Sakar Murli 30-04-2020

1. अरे, _____ की फुर्सत है और ऐसा बाबा जो विश्व का मालिक बनाते हैं उनको याद करने की फुर्सत नहीं।

° *खाने *

2. तुम बच्चे जितना _____ बनेंगे उतना तन्दुरूस्त और निरोगी बनते जायेंगे। इस _____ से ही तुम 21 जन्म निरोगी बनेंगे।
° *देही-अभिमानी* , योगबल

3. देही-अभिमानी बनने के लिए *कौन से संकल्प* / अभ्यास आज मुरली में है? 
° अपने को आत्मा समझ देह से पार्ट बजाओ।
° हम आत्मा है, आत्मा ही सब कुछ करती है।
° आत्मा अविनाशी है, शरीर विनाशी है।
° आत्मा समझ मुझ बाप को याद करो। 

4. असुल मेरा नाम _____ है
° *शिव*

5. _____ जीवन द्वारा परमात्म ज्ञान का प्रूफ देने वाले विजयी भव
° *प्रैक्टिकल*

6. *देवताओं* की कौन सी *महिमा* आज मुरली में है _(5)_
° ऊँच ते ऊँच, श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ, श्रेष्ठाचारी, सर्वगुण सम्पन्न, पावन, सदा सुखी (सोने के महल-सिक्के सम्पन्न)

7. कदम-कदम _____ पर चलें तो कदम में पदम हैं। तुम अनगिनत धनवान बनते हो। बाप की _____ तुम्हें सदा सुखी बनाने वाली है।
° श्रीमत, *श्रीमत*

8. आत्मा को _____ बनाने के लिए परमात्म स्मृति से मन की _____ को समाप्त करो।
° *उज्जवल* , उलझनों

9. जिन बच्चों को अपना _____ करने का ख्याल रहता है – वह हर प्रकार से पूरी-पूरी परहेज़ करते रहेंगे… कौन सी *3 मुख्य परहेज / धारणा की बातें* आज मुरली में है?
° *कल्याण*
° पहले तो पवित्र बनने की प्रतिज्ञा
° खान-पान बड़ा सात्विक
° पोतामेल निकालना

10. शिवबाबा को याद नहीं करते हो तो गोया _____ करते हो। बाप के सिवाए और किसी को याद किया तो _____ हुए ना।
° पाप, व्यभिचारी

11. किन बच्चों की बुद्धि का भटकना अभी तक बन्द नहीं हुआ है?
° जिन्हें ऊंच ते ऊंच बाप की मत में वा ईश्वरीय मत में भरोसा नहीं है

12. अब मैं आकर _____ बनाता हूँ, तो भी बनते नहीं। ब्रह्मा मुख वंशावली न बनें तो ब्राह्मण बनने बिगर _____ कैसे बनेंगे।
° देवता, *देवता*

13. *चेकिंग* के लिए कौन से 2 मुख्य प्रश्न आज मुरली में है?
° हमारा खान-पान ऐसा तो नहीं? लोभी तो नहीं हैं?
° हम क्या सर्विस करते हैं? कितने को आप-समान नर से नारायण बनाते हैं?

14. ज्ञान मार्ग में बीमार-रोगी कौन हैं?
° जो आप समान बनाने की सेवा नहीं कर सकते, तेरे-मेरे की चिंताओं में रहते… (आपस में लड़ते-झगड़ते रहते हैं। मैं बहुत अच्छा हूँ, ऐसा हूँ…….।)

15. _____ से ही मनुष्य ग़फलत करते हैं।
° *देह-अभिमान*

Answers from Sakar Murli 29-04-2020 (& सार)

सार

जबकि ज्ञान-सागर बाबा आए हैं सद्गति करने (हमें स्वर्ग का वर्सा-सुख देने लिए)… तो सदा ज्ञान, विज्ञान (अन्तर्मुख हो निराकार-परलौकिक बाबा को मामेकम् याद कर 16 कला सम्पूर्ण बनना) और रूहानी सेवा द्वारा माला में ऊँच पद जरूर जाए (समय थोड़ा है)

Answers from Sakar Murli 29-04-2020

1. बाप से हमको स्वर्ग का _____ मिलता है।

° *वर्सा*

2. माला में आने के लिए _____ चाहिए।
° *याद की यात्रा*

3. *ज्ञान* और *विज्ञान* का क्या अर्थ आज बाबा ने बताया?
° ज्ञान अर्थात्‌ सृष्टि चक्र को जानना
° विज्ञान अर्थात्‌ देही-अभिमानी बन, याद की यात्रा में रहना

4. तुम्हारे में भी _____ संस्कार भरे जाते हैं।
° *राजाई*

5. संगठित रूप में जब एक सेकण्ड में सभी _____ स्थिति में स्थित हो जाएं तब कहेंगे एवररेडी।
° *एकरस*… (एकमत, एकरस स्थिति और एक संकल्प में स्थित)

6. *ओम्* और *हम सो* का यथार्थ अर्थ क्या है?
° ओम् अर्थात्‌… मैं आत्मा
° हम सो अर्थात्‌…. हम आत्मा सो पहले-पहले सतोप्रधान थे, फिर सतो रजो तमो में आते (हम सो देवता क्षत्रिय….)

7. पुरूषार्थ में थकावट आना – यह भी _____ की निशानी है।
° *आलस्य*

8. बाप ही आकर सबको _____ देते हैं। बाप का फरमान है _____ याद करो। _____ हो मुझे याद करो।
° सुख, *मामेकम्, अन्तर्मुख*

9. जितना टाइम इस _____ सर्विस में दे, उतना अच्छा।
° *रूहानी*

10. वैसे हमें कोई फिक्र नहीं है, परन्तु एक बात की फिक्र अवश्य होनी चाहिए.. कौन सी?
° *बाबा को याद* करने की!

11. ज्ञान का सागर एक है, वह बाप जब तक न आये तब तक किसकी _____ होती नहीं।
° *सद्गति*

12. अब तुमको ज्ञान मिला है, तो _____ बंद हो जाता है।
° *भटकना*

Answers from Sakar Murli 28-04-2020 (& सार)

सार

जबकि इस अन्तिम-समय पर स्वयं भगवान् हमें 21 जन्म सुख-शान्ति हेल्थ-वेल्थ-हैप्पीनेस सम्पन्न बना रहे… तो अच्छे से पढ़कर देही-अभिमानी बन, मीठे-माशुक बाबा से प्रीत रख पवित्र-सतोप्रधान बनने के साथ, सबकुछ सफल भी अवश्य करे

Answers from Sakar Murli 28-04-2020

1. सारा दिन ऐसे ज्ञान में _____ करना है।
° *रमण*

2. जो बच्चे दूसरों का चिन्तन नहीं करते, अपनी पढ़ाई में ही मस्त रहते, उनकी _____ सदा होती रहती।
° *उन्नति*

3. बाबा हमें *21 जन्म* क्या दिलाना चाहते? _(5)_
° सुख-शान्ति, हेल्थ-वेल्थ-हैप्पीनेस

4. जितना अपना _____ कर सको उतना अच्छा है।
° *कल्याण*

5. अपने मूल संस्कारों के परिवर्तन द्वारा विश्व परिवर्तन करने वाले _____ भव
° *उदाहरण स्वरूप*

6. अगर कोई अच्छा नहीं बोलता है तो *क्या करना* है?
° एक कान से सुन दूसरे से निकाल देना है।

7. देही-अभिमानी बनने से स्वत: _____ रहती है कि हम आत्मा हैं, यह देह बाजा है, बजाने लिए। _____ भी आते जाते हैं।
° स्मृति, दैवीगुण

8. अब _____ का समय बीत गया, इसलिए दिल से _____ कर जीवन का _____ करो। _(स्लोगन)_
° प्रयत्न, प्रतिज्ञा, *परिवर्तन*

9. ब्रह्मा बाबा ने बीती (गालियां मिलना, आदि) को बिन्दी कैसे लगाई?
° ड्रामा, *नथिंग न्यू*।

10. हम आत्मा इस ड्रामा में _____ हैं, इनसे हम निकल नहीं सकते, मोक्ष पा नहीं सकते।
° *एक्टर*

11. याद का अपना _____ चार्ट रखो
° *पूरा*

12. *बुद्वि का योग* किससे लगाया जाता है?
° भगवान (जो हमारा बाप-टीचर-सतगुरू, सारी दुनिया का *नम्बरवन माशूक* है)

Answers from Sakar Murli 27-04-2020 (& सार)

सार

जबकि भगवान् की श्रीमत पर प्योरिटी-पीस-प्रासपर्टी स्थापन हो रही है (हम दिव्यगुण-सम्पन्न देवता बन रहे)… तो सदा अन्तर्मुखी हो, छोटी बिन्दी आत्मा समझ मामेकम् याद द्वारा भूलों से परे रहे (चलन का चार्ट रख), सबकी निर्माणता से सेवा कर वारिस लक्ष्मी-नारायण अवश्य बनें

Answers from Sakar Murli 27-04-2020

1. _____ भगवान की श्रीमत पर स्थापन हो रही है।
° प्योरिटी, पीस, *प्रासपर्टी*

2. _____ बच्चों को ही बाबा याद करते हैं, पद भी वही पा सकेंगे।
° *सर्विसएबुल*

3. *अतीन्द्रिय सुख* किसमें समाया हुआ है?
° *पवित्रता* के व्रत में

4. _____बच्चे ही अच्छी रीति समझ सकते हैं कि हम आत्मा बिन्दी हैं
° *अन्तर्मुखी*

5. यह तो _____ जीवन है, इनको तो बहुत सम्भाल से रखना है।
° *अमूल्य*

6. अभी कौन सी *गांठ* बांधनी है?
° हमको ऐसा *लक्ष्मी-नारायण* बनना है।

7. _____ में पक्का होना चाहिए कि हम आत्मा हैं।
अपने को आत्मा समझ बाप को याद करना, इसमें बहुत ही _____ का काम है।
° बुद्धि, *बुद्धि*

8. कर्मभोग रूपी परिस्थिति की _____ को भी समाप्त करने वाले सम्पूर्ण नष्टोमोहा भव
° *आकर्षण*

9. बाबा *कैसे उठाते* हैं?
° रिगार्ड वा *पुचकार* दे, महिमा करते (बहुत अच्छे हो, स्थूल सेवा करते, बाबा आल-राउन्ड सर्विस पर भेजेंगे)

10. _____बनना कोई मासी का घर थोड़ेही है।
° *वारिस*

11. *चार्ट* में क्या-क्या *चेक* करना है?
° भोजन देवताओं मिसल खाया?
° बोल-चाल-चलन, खान-पान, वातावरण कायदेसिर रहा?
° बुद्धियोग ठीक रहा? (किसी के नाम-रूप में तो नहीं गया?)
° पाप कर्म हुए?
° हम यज्ञ प्रति ईमानदार है?

12. बातचीत करने में *सुधार* कब होता?
° जब शरीर का भान कम हो

Answers from Avyakt Murli 26-04-2020



Answers from Avyakt Murli 26-04-2020

1. जितना स्वयं खुश रहेंगे उतना दूसरों को _____ सुनायेंगे।
° *खुशखबरी*

2. बाप का वर्सा बच्चों का अधिकार है। तो अधिकार सदा _____ मिलता है।
° *सहज*

3. कौन किससे मिलने आये है?
° हम *गाडली फ्रैन्डस* (स्नेही-सहयोगी-शक्तिशाली) को, हमारे *मन के मीत* मिलने आए हैं

4. हर कर्म _____ के रूप में गायन योग्य बनाने वाले महान आत्मा भव
° *चरित्र*

5. भरपूर चीज कभी _____ में नहीं आती। सम्पन्न बनना अर्थात् _____ बनना।
° हलचल, *अचल*

6. *रूहानी गुलाब* अर्थात् कौन?
° सदा अविनाशी रूहानियत की खुशबू में रहने वाले और रूहानी खुशबू देने वाले (माया से मूर्च्छित न हो)

7. संकल्प और स्वरूप दोनों ही समान हो। यही _____ है।
° *महानता*

8. जितना _____ बनेंगे उतनी नवीनता टच होगी। और _____ के बल से सफलता होगी।
° योगयुक्त, *याद*

9. सेवा के निमित्त बनना अर्थात् _____ मिलना … सेवा के निमित्त बनने से और क्या प्राप्तियां होती?
° *गोल्डन चांस*
° सहज उन्नति, मायाजीत बनते, जितना बढ़ना चाहे बढ़ सकते
° अपनी हिम्मत से बाबा की मदद, आशीर्वाद के रूप में अनुभव होती

10. जैसे आजकल सूर्य की शक्ति जमा करते । यह भी _____ इकट्ठी करो।
° *संकल्प की शक्ति*

11. पहले _____ में नवीनता लाओ तो सेवा में नवीनता वा प्रभाव स्वत: आ जायेगा
° *स्व*

12. मान परछाई के समान पीछे कब आयेगा?
° जब मान की इच्छा छोड़, *स्वमान* में टिक जाओ

13. संगमयुग का हर कर्म _____ में जाने का है।
° *उड़ती कला*

14. जिसको भी देखें तो _____ की अनुभूति हो तब नवयुग आयेगा।
° *परमात्म स्वरूप*

15. *प्रभावशाली सेवा* किसे कहेंगे? (3)
° हम *राजयोगी फरिश्ते* लगे, रूहानियत है तो यहाँ ही है
° यही *परमात्म कार्य* चल रहा, यही परमात्म बच्चे है
° जीवन हो तो ऐसी, हमें भी *अच्छा* बनना है


Answers from Sakar Murli 25-04-2020 (& सार)

सार

सदा ड्रामा के राज को स्मृति में रख… अन्तर्मुखी हो एक ज्योति-स्वरुप पतित-पावन सुख-सागर मीठे-माशुक बाबा की याद द्वारा श्रीमत-अनुसार दिव्यगुण-सम्पन्न शानदार-रॉयल चलन बनाकर… सबको बाबा का परिचय दे निश्चय बिठाकर ऊँच पद पाए

Answers from Sakar Murli 25-04-2020

1. _____ रहने का पुरुषार्थ करने से स्कॉलरशिप लेने के अधिकारी बन जायेंगे।
° अन्तर्मुखी

2. अन्तर्मुखी हो अपने से बातें करते रहो तो तुमको बहुत _____ हो।
° खुशी

3. *तीव्र पुरूषार्थ* क्या है?
° एक सेकण्ड में व्यर्थ संकल्पों पर फुलस्टॉप लगा देना

4. _____ से लॅव होगा तब ही श्रीमत पर चल सकेंगे।
बच्चों को _____ का चार्ट रखना है।
_____ कम करते हैं तो परिचय भी कम देते हैं।
° याद, याद, याद

5. परम आत्मा है _____ , तो उनके बच्चे भी _____ हैं।
° ज्योति स्वरूप, ज्योति स्वरूप

6. *ड्रामा की कौन-कौन सी पॉइंट* आज की मुरली में बाबा ने सुनाई है?
° यह सेकण्ड बाई सेकण्ड ड्रामा चल रहा है, जूँ मुआफिक, टिक-टिक (रिकार्ड-रोल जैसे)
° हम जो बोलते जाते हैं, टाइम पास होता जाता फिर 5 हज़ार वर्ष बाद रिपीट होगा
° अनादि-अविनाशी ड्रामा
° एक-एक मनुष्य का, एक-एक चीज़ का पार्ट नूँधा हुआ है

7. आपस में _____ की लेन – देन द्वारा सर्व को _____ बनाने वाले _____ भव
° स्नेह, सहयोगी, सफलता-मूर्त

8. *कुदरत* किसे कहेंगे?
° छोटी आत्मा में इतना सारा पार्ट भरा हुआ है!

9..जो बच्चे ज्ञानी तू आत्मा के साथ-साथ योगी नहीं बनते हैं, उनमें _____ का अंश जरूर होगा।
° देह-अभिमान

10. बाप आते ही हैं _____ से जगाने।
° कब्र

11. किन *3 स्थूल कार्यों* को बाबा ने याद किया, *जिसमें भी याद कर सकते?*
° भोजन करते
° स्नान करते
° कपड़ा सिलाई करते

Answers from Sakar Murli 24-04-2020 (& सार)

सार

जबकि यही वह सर्वोत्तम-पुरुषोत्तम समय है जबक हमारा साजन-ब्राइडग्रूम हमें स्वर्ग-अमरलोक का मालिक बनाते… तो सदा इन सत्य बातों को धारण कर, अपने को निराकार-अविनाशी-पार्टधारी आत्मा समझ (देह से भी नष्टोमोहा), पतित-पावन बाबा की याद द्वारा सतोप्रधान बन ऊँच पद पाए… रूहानी पण्डा बन सब को रास्ता दिखाते रहे

Answers from Sakar Murli 24-04-2020

1. संगमयुग की इतनी महिमा क्यों है?

° क्योंकि संगम पर हम स्वर्गवासी बनने का पुरूषार्थ करते है|

2. बाप अभी तुमको _____ सुनाकर पुरूषोत्तम बनाते हैं।

° सच

3. सच्चाई, सफाई को धारण करने के लिए क्या करना है?

° अपने स्वभाव को सरल बनाओ।

4. हमारे और बाबा के कौन से सम्बन्ध आज की मुरली में है? (6)

° साजन-सजनियां, ब्राइड्स-ब्राइडग्रूम, आशिक-माशूक, भगवान-भक्तियां

° बाप और बच्चे

° गाइड और रूहानी पण्डे

5. पावन बनने की युक्ति क्या है?

° पतित-पावन बाप की याद

6. प्रदर्शनी में तो _____ रीति समझाने वाले चाहिए|

° रिफाइन

7. हम _____ आये थे फिर अब _____ होकर वापस जाना है।

° अशरीरी, अशरीरी

8. फोलो फादर करने से क्या प्राप्तियां होती? (6)

° हम अभुल, एकरस और तीव्र पुरूषार्थी बनते

° समय और शक्ति दोनों बचकर, जमा होते

° मुश्किल सहज बनता, लास्ट पुरूषार्थ में सफलता मिलती (लास्ट स्टेज समीप आता)

9. साधू-सन्त आदि कभी तुमको _____ नहीं बनाते है। _____ होने के कारण सतयुगी देवताओं को मोहजीत का टाइटिल मिला हुआ है|

° देही-अभिमानी, देही-अभिमानी

10. कोई पूछे, यह ड्रामा कब से शुरू हुआ?… तो क्या उत्तर है?

° यह तो अनादि ड्रामा है। इसका आदि अन्त नहीं होता। पुराना सो नया, नया सो पुराना होता है।

Answers from Sakar Murli 23-04-2020 (& सार)

Answers from Sakar Murli 23-04-2020 (& सार)

सार

जबकि बिगड़ी को बनाने वाला पतित-पवन सद्गति-दाता बाबा हमें पवित्र-दिव्यगुण सम्पन्न देवता बनाते (स्वर्ग-परिस्तान के मालिक)… तो सदा देही-अभिमानी बन याद द्वारा पावन-मीठे-धैर्मवत बन, सबको नम्रता से समझाते रहे

Answers from Sakar Murli 23-04-2020

1. *सर्व सिद्धियां* प्राप्त करने के लिए क्या करना है?

° मन की एकाग्रता को बढ़ाना

2. *आंखें बन्द* कर याद करना चाहिए (सही / गलत)

° गलत

3. *दिव्यगुणों का आधार* क्या है?

° पवित्रता

4. *ऊँच पद* कौन पाएंगे? *सच्चा आशिक* किसे कहेंगे?

° सच्चे आशिक ही ऊँच पद पाते

° सच्चा आशिक अर्थात्‌ जो एक माशुक के सिवाए और कोई को याद न करे

5. कैसे *बोल* बोलने हैं? (5)

° कम-थोड़े, धैर्यवत-धिरे-आहिस्ते, मीठे, नम्रता से, रत्न बोलने

6. *संगठन की शक्ति* लिए कौन सा एक स्लोगन याद रखना है?

° जहाँ मैजारटी, वहाँ मैं

7. बाबा की *दिल पर कौन चढ़ते?*

° जो बहुत अच्छी सर्विस करते

8. बाप के सामने भल सुनते हैं परन्तु _____ हो नहीं सुनते।

° एकरस

9. *आस्तिक* किसे कहेंगे?

° जो रचयिता और रचना को जानते हैं

10. *फेल* क्यूँ होते?

° क्योंकि प्वाइंट्स भूल जाती

Answers from Sakar Murli 22-04-2020 (& सार)

Answers from Sakar Murli 22-04-2020

1. गुल-गुल कौन बन सकते?

  • जो बाबा को याद करते

2. स्टूडेन्ट लाइफ में क्या होना चाहिए?

  • खुशी

3. याद से अवस्था कैसी रहेंगी? (4 बातें)

  • मीठी, शीतल, खुश-हर्षित, कर्मातीत

4. हलचल में अचल-अड़ोल रहने लिए, बुद्धि की लाइन बहुत क्लीयर चाहिए (ताकि टचिंग और कैचिंग पावर रहे)… जिसके लिए चाहिए इकॉनामी और एकनामी

5. आज की मुरली में परमात्मा के कौन से 4 नये टाइटल आए है?

  • प्राणों से प्यारा, पतियों का पति, बापों का बाप, विचित्र (कोई चित्र नहीं)

और टाइटल्स: (आज की मुरली में)

  • निराकार-सूक्ष्म आत्मा
  • मीठा, पतित-पावन
  • शिवबाबा, परमात्मा, सद्गति दाता, मुक्ति-जीवनमुक्त दाता

6. ब्राह्मणों को आपस में क्षीरखण्ड होना चाहिए।

7. सर्विस में क्या देना है?

  • हड्डियाँ

8. भाग्यवान बच्चों की 4 निशानियाँ?

  • सुख देने का पुरुषार्थ करते हैं
  • मन्सा, वाचा, कर्मणा किसी को दु:ख नहीं देते हैं
  • शीतल होकर चलते हैं
  • अच्छी रीति सुनेंगे

9. किसी भी बात का सामना करने लिए क्या चाहिए?

  • स्थूल-सूक्ष्म कामनाओं का त्याग

सार

जबकि यह वही कल्प-पहले वाले महाभारत के समय पर गीता का भगवान् आकर हमें स्वर्ग का मालिक लक्ष्मी-नारायण बनाने राजयोग सिखला रहे… तो सदा सूक्ष्म-आत्मा समझ प्राणों से प्यारे बाबा की याद (नाम-रूप लड़ाई से परे) द्वारा विकर्म-विनाश कर मीठे-क्षीरखण्ड बन… हुल्लास से सबका कल्याण करते रहे

Questions from Sakar Murli 22-04-2020

Questions from Sakar Murli 22-04-202

1. गुल-गुल कौन बन सकते?

2. स्टूडेन्ट लाइफ में क्या होना चाहिए?

3. याद से अवस्था कैसी रहेंगी? (4 बातें)

4. हलचल में _____ रहने लिए, बुद्धि की _____ चाहिए (ताकि _____ और _____ पावर रहे)… जिसके लिए चाहिए _____ और _____

5. आज की मुरली में परमात्मा के कौन से 4 नये टाइटल आए है?

6. ब्राह्मणों को आपस में _____ होना चाहिए

7. सर्विस में क्या देना है?

8. भाग्यवान बच्चों की 4 निशानियाँ?

9. किसी भी बात का सामना करने लिए क्या चाहिए?