Inculcating Virtues from all! | Sakar Murli Churnings 15-11-2019

Inculcating Virtues from all! | Sakar Murli Churnings 15-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1.

  • रूहानी-बेहद बाप शिवबाबा से हमें पहले ज्ञान का वर्सा मिलता (कारूण का खज़ाना)… जिसको सदा सिमरण करते, सबको बाबा का परिचय दे, कल्याण करना है
  • जिस ज्ञान से शान्ति का वर्सा पाते… बाप-समान शान्त-चित रहना, अशान्ति नहीं फैलाना, आदि… जो शान्ति सब चाहते
  • जिससे स्वतः खुशी-नशे-अतीन्द्रिय सुख में रहते
  • गुणवान बनते.. सबको भी बांटते, सबसे भी गुण उठाते… कम्पलेन-कुसंग से परे, पक्का हंस बनते
  • तब ही अच्छे-लम्बे योग में रह सकते… पवित्र-सतोप्रधान-दिव्यगुण सम्पन्न-देवता बन… सुखधाम-स्वर्ग के मालिक बनते

2. फॉर्म-प्रश्न की युक्ति अच्छी है, उनकी समझ देख उस अनुसार सेवा करने… बाकी समय थोड़ा है

चिन्तन

जबकि हम बाबा-सर्व से गुण उठाने वाले सन्तुष्टमणि-हंस है… तो सदा ज्ञान-योग द्वारा शान्ति-प्रेम-आनंद के गुण स्वयं में भरते… सम्पर्क में भी सबसे गुण उठाते, सच्चे हंस बन, सदा गुण-शक्तियों के सागर के किनारे रह… सम्पन्न बनते-बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Inculcating Virtues from all! | Sakar Murli Churnings 15-11-2019’

The power of God’s love! | Sakar Murli Churnings 14-11-2019

The power of God’s love! | Sakar Murli Churnings 14-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. हम जानते है, कैसे बाबा (बागवान-खिवैया) की याद से ही पावन-सतोप्रधान-देवता लक्ष्मी-नारायण बनते, स्वर्ग-हेवन-पैराडाइज़ के वर्से के मालिक (जहां शान्ति-धन, सब होगा)… आगे चल सब समझेंगे (हर जगह यह museum खुलेगा, हम मुफ़्त समझाएंगे, सब को पढ़ाएंगे)

2. बाबा का प्यार हमें देवता बनाता, तो जरा भी अभिमान में नहीं आना है… जबकि यह wonderful ज्ञान सोर्स ऑफ इन्कम है, तो सदा अपने अन्दर ज्ञान-स्वचिन्तन करते, देही-अभिमानी बन बाबा को याद करते बैटरी-चार्ज करते रहना है… बहुत खुशी में रहना है, पक्का ब्राह्मण बनना है, श्रेष्ठ कैरेेक्टर-सम्पन्न

चिन्तन

जबकि बाबा की नज़र पडने से ही हम सेकण्ड में जीवनमुक्त-देवता बन जाते… तो सदा उसके प्यार के अनुभवों में रहने, बैठकर (उसे सबकुछ सोप) बहुत अच्छा आत्मिक-स्मृति का अभ्यास कर, बाबा के स्वरुप पर अपनी बुद्धि को एकाग्र कर… अपने में पवित्र-दिव्य ऊर्जा का अनुभव कर, सहज परिवर्तन का अनुभव करते-कराते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The power of God’s love! | Sakar Murli Churnings 14-11-2019’

The highest result! | Sakar Murli Churnings 13-11-2019

The highest result! | Sakar Murli Churnings 13-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. जबकि अभी संगम पर स्वयं निराकार पतित-पावन बाप-टीचर-सतगुरु शिवबाबा हमें विश्व का मालिक पुण्य-आत्मा लक्ष्मी-नारायण बनाने आते… तो हमें भी उनका पूरा regard रख, निश्चयबुद्धि बन श्रीमत पर खुशी में दिव्यगुण-सम्पन्न जरूर रहना है… बाबा ने हमारे लिए सब सहज कर दिया है

2. इसके लिए पढ़ाई में scholarship लेने का लक्ष्य रख… अपने को छोटी-आत्मा समझ (जिसमें ही wonderful ड्रामा का पार्ट भरा हुआ है) बाबा को याद करना है… तो पावन-सतोप्रधान बन जाएंगे

चिन्तन

जबकि कल्प-कल्पान्तर का सर्वश्रेष्ठ भाग्य हमारे सामने है… तो सदा श्रीमत को सिरमाथे रख फॉलो-फादर कर, सदा ज्ञान-योग में मस्त शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर-सम्पन्न रह… सबको अपने प्रैक्टिकल example द्वारा आप-समान श्रेष्ठ सदा-खुश बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The highest result! | Sakar Murli Churnings 13-11-2019’

The spiritual business! | Sakar Murli Churnings 12-11-2019

The spiritual business! | Sakar Murli Churnings 12-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. जबकि बाबा आए है… हमें नई दुनिया-सतयुग का वर्सा देने… पूज्य-जीवनमुक्त सम्पन्न-सम्पूर्ण देवता-शहजादा के रूप मे, सोल्वन्त-सुखी राज्य

2. तो हमारा भी फर्ज है, इस ज्ञान को उगारते… चलते-फिरते कार्य-व्यवहार करते, बाकी सब भूल, अपने को आत्मा समझ (जो ही पार्ट बजाती) पतित-पावन सर्वशक्तिमान बाबा को याद करना… जिस शक्ति से ही पाप-कट हो, पावन-सतोप्रधान बनते…

3. दूसरा फर्ज है… सबकि सेवा करना (अर्थात्‌ रास्ता दिखाना, बाबा का परिचय देना, भूं-भूं करना)… अन्त में तो बहुत आएंगे…

4. बाकी समय थोड़ा है… तो अन्तर्मुख हो अपने याद के चार्ट को चेक करते रहना है… हम तो है ही बाबा के बच्चें-आशिक

चिन्तन

जबकि बाबा ने हमें याद का रूहानी धंधा सिखाया है… तो सदा इनसे होने वाली सर्वश्रेष्ठ प्राप्तियों को ध्यान में रखते, थोड़ा समय निकाल याद में अवश्य बैठे… और ज्ञान-योग के थोड़े चिन्तन-अभ्यास द्वारा सर्व परमात्म गुण-शक्तियों को स्वयं में समाकर, सारा पुराना-पन स्वाहा कर… बहुत सहज आगे बढ़ते-बढ़ाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The spiritual business! | Sakar Murli Churnings 12-11-2019’

The love for Yaad & Seva! | Sakar Murli Churnings 11-11-2019

The love for Yaad & Seva! | Sakar Murli Churnings 11-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. जबकि स्वयं निराकार पतित-पावन मोस्ट beloved शिवबाबा ने हमें, ज्ञान वा माया को वश करने का महामंत्र मन्मनाभव दिया है… जिससे नई दुनिया-स्वर्ग, लक्ष्मी-नारायण-देवताओं का राज्य स्थापन होता, पवित्रता-सुख-शान्ति हेल्थ-वेल्थ-हैप्पीनेस सम्पन्न… हम सारे चक्र को जानते, बाकी समय बहुत थोड़ा है

2. तो सदा श्रीमत पर याद-सेवा में मस्त रहना है, तो बाबा भी हमेंं याद करते, यह कितनी खुशी की बात है… सदा फोलो फादर

चिन्तन

जबकि बाबा ने हमें सर्वश्रेष्ठ ईश्वरीय-जीवन प्रदान किया है, तो सदा अपनी दिनचर्या को ज्ञान-योग-सेवा सम्पन्न बनाते… सम्पर्क में शुभ भावना-खुशियां बांटते, परिस्थिति बाबा को सौप, बाबा से शक्तियां लेते रह… बहुत सहज आगे बढ़ते-बढ़ाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings

Thanks for reading this article on ‘The love for Yaad & Seva! | Sakar Murli Churnings 11-11-2019’

Spiritual Significance of Holi! | Avyakt Murli Churnings 10-11-2019

Spiritual Significance of Holi! | Avyakt Murli Churnings 10-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. हमारे संगमयुगी-जीवन का हर दिन उमंग-उत्साह-खुशी सम्पन्न है (हम ज्ञान-अमृत पीते, खुशी में नाचते, सुख-स्नेह के गीत गाते)… मनाने के साथ होली बनते-बनाते

2. होली विशेष तीन-प्रकार से मनाते:

  • जलाने की… अर्थात्‌ पुराने स्वभाव-संस्कार को योग-अग्नि में जलाना
  • फिर रंगों से खेलना… अर्थात्‌ बाप के संग-रंग में रंग बाप-समान बन जाना, ज्ञान-गुण-शक्तियों सहित… जो अविनाशी जन्म-जन्म चलेंगे
  • फिर मंगल-मिलन मनाना… अर्थात्‌ आत्मा-परमात्मा का मिलन, जिसमें हम कम्बाइन्ड हो जाते

3. और सूक्ष्म बातें:

  • होलिका जलने की कहानी… अर्थात्‌ माया को जलाना
  • खुशी से मनाते… क्योंकि हम खुश रहते
  • हल्के हो जाते… क्योंकि हम डबल-लाइट रहते
  • पुराना-पन भूलते… क्योंकि 63 जन्म का पुराना-पन हम भूलते
  • समान-भाव से मनाते (बच्चें-बूढे सब)… क्योंकि हम देह-भान से परे, भाई-भाई की स्मृति में स्थित होते
  • दुश्मनी भूल जाते… क्योंकि हमने पुराने स्वभाव-संस्कार (आत्मा के दुश्मन) को योग-अग्नि में भस्म कर दिया है
  • पिचकारी उड़ाते… क्योंकि हम रूहानी-दृष्टि द्वारा सुख-शान्ति-खुशी-प्रेम लुटाते… एसा रंग कोई मिटाना नहीं चाहते

जिनके हर कर्म मनाये जाते (हम)… वह खुद कितने महान होंगे!

4. पुराना-पन जरा भी याद न आए… हमारा तो सब नया है, नया जन्म-दुनिया-संसार-संस्कार-बातें… नयी भाषा, रीति-रस्म, सम्बन्ध-सम्पर्क… नये गीत (हाय-हाय, क्यों-क्या से परे… सदा अहो-वाह)

5. हमारे जैसे मौजों की जीवन, कोई वर्ग की नहीं:

  • हम बेफिक्र-बेगमपुर-बीन कोड़ी बादशाह है
  • मेहनत समाप्त हो गई, मोहब्बत में
  • चिंता के बदले शुभ-चिन्तक
  • सोने की गोली के बदले… बाबा के साथ सोना

अन्त में सब साथ हो जाएंगे… सिर्फ बाबा की touching सेकण्ड में कैच करने, बुद्धि की लाइन क्लियर रखनी है… औरों को शक्ति देने भी शायद रुकना पड़े, सब श्रीमत पर, लगाव नहीं

हमारे स्नेह-उत्साह-प्रतिज्ञा के पत्रों प्रति

1. बाबा हमें “जैसे बाप, वैसे हम” का वरदान देते (हर संकल्प-कर्म पहले चेक करना बाप-समान है, तो शक्तिशाली-सफल रहेंगे, सफलता हमारे गले की माला है)… बाबा सदा हमारी विशेषताएं-भाग्य के गीत गाते, याद-प्यार देते

2. हम बाबा की छत्रछाया में है (माया कुछ नहीं कर सकती), सिर्फ छोटी बातों को बड़ा नहीं बनाना… इसके लिए सदा ऊपर (बाबा के साथ) रहना है, तो सेफ रहेंगे

सार (चिन्तन)

जबकि होली हमारी ही सर्वश्रेष्ठ खुशियों-भरी जीवन का यादगार है… तो सदा माया की पुरानी बातों को भूल, बाबा की छत्रछाया-संग-मोहब्बत में रंग बाप-समान बन… सदा शान्ति-प्रेम-आनंद के गीत गाते-नाचते, सबको दृष्टि-शुभ भावना द्वारा बांटते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Avyakt Murli Churnings

Thanks for reading this article on ‘Spiritual Significance of Holi! | Avyakt Murli Churnings 10-11-2019’

Valuing the Murli! | Sakar Murli Churnings 09-11-2019

Valuing the Murli! | Sakar Murli Churnings 09-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. हमारी याद wonderful है, जो एक साथ निराकार-सुप्रीम पतित-पावन बाप-टीचर-सतगुरू को याद करते (अपने को अकाल-तख्तनशीन आत्मा समझ)… जो बाबा हमें वर्से में शिवालय-विश्व का मालिक बनाते (ऊँच-देवता लक्ष्मी-नारायण के रूप में), जहां सच्ची पवित्रता-शान्ति होंगी… हम सारे चक्र-ड्रामा को जानते, बाबा के डायरेक्शन पर conference-निमंत्रण द्वारा भी सब की सेवा करनी है

2. जबकि बाबा हमें यह सर्वश्रेष्ठ पढ़ाई-स्प्रीचुअल नॉलेज देते… तो मुरली कभी मिस न हो (उसमें नई-नई पॉइंट्स आती, योग के साथ ज्ञान भी जरूरी है, मुरली द्वारा हम बाबा से सम्बंध अनुभव करते)… ज्ञान-चिन्तन द्वारा सदा हर्षित-अतीन्द्रिय सुख-नशे में रहना है

चिन्तन

जबकि हमें सर्वश्रेष्ठ ज्ञान-खजा़ना मिला है, तो सदा इसका पूरा regard रख… मुरली को बहुत ध्यान से सुन, बार-बार पढ़ते, सारा दिन उसके हर पॉइंट का मनन-चिन्तन करते, उसका स्वरुप बन… बहुत सहज बाबा की प्यार-भरी यादों में, योगयुक्त शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर बन… सबको खुशियां बांटते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Valuing the Murli! | Sakar Murli Churnings 09-11-2019’

The sweetest medicine! | Sakar Murli Churnings 08-11-2019

The sweetest medicine! | Sakar Murli Churnings 08-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. हम शान्त-स्वरुप होते भी शान्ति मांगते थे, क्यूँकी पाँच-विकार अन्दर भरे थे… अब संगम पर स्वयं अविनाशी-वैद्य ज्ञान-सागर बाप-टीचर-सतगुरू शिवबाबा हमें मन्मनाभव की मीठी-दवाई देते (अपने को निराकार-आत्मा समझ, बाबा को याद करना)… जिससे ही पावन-सतोप्रधान-सुखी बनते (चेहरा खुशी से खिला रहता), जो संस्कार फिर 21 जन्म चलते नई-डीटी दुनिया (सद्गति) में

2. भल माया आए, हम तो श्रीमत पर सारे विश्व को चेंज करने वाले है (तो सदा श्रीमत पर चलते रहना है)… अपने आत्मा-भाइयों की सेवा कर, उनका कल्याण अवश्य करना है

चिन्तन

जबकि हमें मन्मनाभव की मीठी दवाई मिली है… तो सदा इसी याद की यात्रा के अनुरूप हमारी ईश्वरीय-दिनचर्या बनाते, सदा ज्ञान-चिन्तन करते, बाबा की मीठी यादों में डूबे रह… सदा शान्ति-प्रेम-आनंद से भरपूर, सर्व प्राप्ति सम्पन्न बनते-बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The sweetest medicine! | Sakar Murli Churnings 08-11-2019’

The spiritual talent! | Sakar Murli Churnings 07-11-2019

The spiritual talent! | Sakar Murli Churnings 07-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

1. जैसे साइंस वाले चांद तक जाते… हमारा भी योग का रूहानी हुनर हैै:

  1. वे चांद तक जाते… हम उससे भी परे (मुलवतन-स्वीट हॉम शान्ति-मुक्तिधाम) जाते
  2. उन्हें बहुत खर्चा होता… हम कोई खर्चा नहीं
  3. उन्हें जीवन का डर रहता… हमारा तो शरीर यहीं रहता
  4. उन्हें बहुत सौगातें मिलती… हमें तो 21 जन्म स्वर्ग के बादशाही की prize स्वयं बाप देते
  5. वह रॉकेट में जाते… हम तो खुद ही आत्मा-रूपी रॉकेट है
  6. वह आवाज़ करते… हम शान्त रहते
  7. वह है जिस्मानी science का हुनर… यह है रूहानी silence का हुनर
  8. वह खोज करने जाते, प्लॉट बनाने का सोचते… हमें तो सम्पूर्ण ज्ञान है (यह सिर्फ बेहद-माण्डवे की बत्तियां है)

2. इस संगम पर स्वयं सुप्रीम-बाप हमें यह highest ज्ञान-पढ़ाई-शिक्षा देते… जिससे हम सद्गति-जीवनमुक्ति पाते, स्वर्ग में, दिव्यगुण-सम्पन्न देवता लक्ष्मी-नारायण रूप में

3. मुख्य है योगबल से पावन बनना (भल माया आए)… हमारी तो बाबा से लव marriage है (वह हमें 21 जन्म की बादशाही देते)… बाकी थोड़ा समय है, सब की बहुत अच्छे से सेवा करनी है

चिन्तन

जबकि हम राजयोग का सर्वश्रेष्ठ हुनर जानते… तो सदा अपने जीवन को सर्वश्रेष्ठ धारणा-मूर्त बनाएं, विधिपूर्वक योग का अभ्यास कर, उनकी सर्व प्राप्तियों से सम्पन्न, सदा दिव्यता-शान्ति प्रेम-आनंद से भरपूर रहते-करते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The spiritual talent! | Sakar Murli Churnings 07-11-2019’

Checking our quality of Yog! | Sakar Murli Churnings 06-11-2019

Checking our quality of Yog! | Sakar Murli Churnings 06-11-2019

मुरली सदा क्लास में पूरी सुननी चाहिए… अतः इस लेख का सिर्फ यह उद्देश्य है, कि मुरली सहज याद रहे, ताकि सारा दिन उसका अभ्यास-धारण करना सहज हो जाए… लेकिन मुरली पहले क्लास में ही सुननी है

सार

हम सम्पूर्ण-ज्ञानी ब्रह्माकुमार है… तो जबकि श्रीमत पर अपने को आत्मा समझ पतित-पावन बाबा को याद करने से ही पावन-देवता बनते, ऊँच पद वाले (सचखण्ड-गार्डन ओफ अल्लाह-डीटी वर्ल्ड में)… तो जबकि समय निकाल हम योग में बैठते, चेक-नोट करना है कितना समय बाबा से बुद्धि लगी रही (उतनी ही देर पावन बनते), और कितनी-कहाँ बुद्धि भटकी, तब ही अन्त में सम्पूर्ण-कर्मातीत (दुःखों से परे, विश्व-मालिक बनने लायक) बनेंगे… भारीपन बाबा को सुनाकर हल्का हो जाना है

चिन्तन

जब भी योग में बैठे… सदा आत्म-अभिमानी बनने के श्रेष्ठ संकल्प-दृश्यों द्वारा शक्तिशाली आत्म-अभिमानी स्थिति बनाए… बाबा को बहुत प्यार से देखते-बातें करते, उससे बुद्धि का लिंक जुड़े रख, उनकी शक्तियां मेहसूस कर, सारा पुराना-पन स्वाहा कर दे… भिन्न-भिन्न योग-अभ्यासों द्वारा नवीनता बनाए रख, बहुत शक्तिशाली बनते-बनाते (रोज़ चार्ट चेक कर उन्नति अनुभव करते), सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Sakar Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘Checking our quality of Yog! | Sakar Murli Churnings 06-11-2019’