Inculcating Divine Virtues | दैवी मैनर्स कैसे धारण करे | Sakar Murli Churnings 14-12-2018
आज बाबा ने मुरली दैवीगुणों की धारणा पर चलाई है
बहुत मीठा कैसे बनें?
- बहुत मीठा बनना है (जैसे लक्ष्मी नारायण कितने हर्षित है, कितने प्यारे लगते हैं)
- इसके लिए बड़ा सयाना योगयुक्त बनना है, तो अपने आप शान्तचित रहेंगे… फिर बोल भी कम मीठे ज्ञानयुक्त, और व्यवहार बडा रॉयल रहेगा!
- एक आंख मे मुक्ति और दूसरी में जीवनमुक्ति हो!
- पवित्र बनना है… इसके लिए सद्गति दाता के दिए हुए सत्य ज्ञान को अच्छे से पढ़ना है, तो पावन बन जाएंगे!
विश्व में शान्ति कैसे हो?
- सब चाहते है विश्व में शान्ति हो, वह कैसे होगी?
- जब हम सब अंदर से शान्त होंगे, तो अपने आप विश्व में शान्ति हो जाएगी
- ऎसी सच्ची शान्ति (अथवा मुक्ति जीवनमुक्ति) तो बाबा के सिखाए हुए राजयोग से ही प्राप्त होती है!
सर्वव्यापी की बात
जितना परमात्मा (जो मिठास का सागर है) को यथार्थ रूप से याद करेंगे, उतना मीठा बनेंगे… इसके लिए बाबा अपना सत्य परिचय देते हैं, और समझाते कि मैं सर्वव्यापी नहीं हूँ… बाबा ने आज सर्वव्यापी की बात पर 3 पॉइंट्स सुनाए:
- हम सभी ईश्वरीय सन्तान है, अर्थात ब्रदर्स है… लेकिन अगर सबके अंदर परमात्मा है, तो ब्रदरहूद के बजाए फादरहूद हो जाए!
- कोर्ट में परमात्मा के नाम पर कसम उठावाते हैं, इससे सिद्ध है कि परमात्मा कोई अलग चीज़ है
- परमात्मा को बुलाते हैं, तो जरूर वह हमारे अंदर नहीं है!
सार
तो चलिए आज सारा दिन… अति मीठे बाबा की याद में रह, हम खुद भी बहुत मीठे, रॉयल और शान्तचित रहे… जिससे सब को ऎसा बनने की प्रेरणा मिले, और हम साथ में इस सृष्टि को सतयुग बना दें… ओम् शान्ति!
Thanks for reading this article on ‘Inculcating Divine Virtues | दैवी मैनर्स कैसे धारण करे | Sakar Murli Churnings 14-12-2018’