The power of Simplicity! | सरलता का दिव्यगुण | Avyakt Murli Churnings 19-05-2019

The power of Simplicity! | सरलता का दिव्यगुण | Avyakt Murli Churnings 19-05-2019

श्रेष्ठ संकल्पों को फलीभूत करने की सहज विधि!

विश्व की सभी आत्माएं कुछ न कुछ कार्य में लगी हुई है, ब्राह्मण आत्माएं भी विशेष बनने में, वा विशेष कार्य करने के इच्छुक है… संकल्प बहुत श्रेष्ठ करते, लेकिन प्रैक्टिकल लाने में नम्बरवार हो जाते, क्यूंकि बीजरूप बाप की सर्व शक्तियों से कनेक्शन कम है, और साधन-व्यक्ति के प्रभाव में आ जाते… इसलिए फिर हताश-निराश हो जाते, वा जितनी खुशी-सन्तुष्टता-गति होनी चाहिए, वह नहीं रहती

सम्बन्ध-सम्पर्क में ही कभी-कभी वाले बन जाते हैं… लेकिन अभी तो समय है स्वयं निर्विघ्न बन, बहुत काल की शक्तियों से सारे विश्व को निर्विघ्न बनाना

हम आत्माएं (कुमारीयां) कौन है?

  • हम गंवाने के बजाए कमाने के रास्ते में है, साधारण से शक्तिशाली, कमझोर से बहादुर बने है… माया की छोटी-छोटी बातों से डरने के बजाए अपनी श्रेष्ठ प्राप्ति को याद रखना है… श्रेष्ठ स्वराज्य-अधिकारी जीवन से नीचे नहीं उतरना है, इस जीवन में ब्रह्माकुमारी बन जाना, यह सबसे बड़ा भाग्य है
  • अपने को ऑफर करना अर्थात बाबा जहां बिठाए वहां सन्तुष्ट… बन्धन वास्तव में मन में ही होते हैं, फिर भी योग से सभी बन्धन को भस्म कर देना है

सरलता का दिव्यगुण!

  • जैसे देवताओं-फरिश्तों-ब्रह्मा बाबा में सरलता दिखाई देती… हमें भी धारण करना है
  • सरलता अर्थात सार-रूप, वह सब बातों से सार उठाते, कर्मों में भी सार दिखाई देता… हां-जी का पाठ पक्का… स्तुति-इच्छाओं से परे बाबा की याद (एक बल एक भरोसा, एकमत, एक से सर्व सम्बन्ध-प्राप्ति) से स्थिति बनाना अर्थात सरलता
  • वह स्वतः अन्दर से स्वच्छ-सच्च-साफ… उनके नैन-बोल में मधुरता दिखाई देती… व्यर्थ संकल्प-समय से बचे हुए दूरांदेशी होंगे, माया उनका सामना नहीं कर पाएंगी… आलराउंडर होंगे, किसी बात में कम नहीं… सबके लिए सैम्पल, सबके स्नेही, सहयोग प्राप्त करने वाले होंगे… सहनशील होने के कारण सब के साथ चलके सफलता प्राप्त करेंगे, इसे ही कहा जाता है, सर्वस्व त्यागी

सार

तो चलिए आज सारा दिन… बीजरूप बाबा से सदा combined रह उनकी सर्व शक्तियों से सम्पन्न मायाजीत बन… सारे विश्व को गुण-शक्तियों का दान दे निर्विघ्न बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Recent Avyakt Murli Churnings:

Thanks for reading this article on ‘The power of Simplicity! | सरलता का दिव्य गुण | Avyakt Murli Churnings 19-05-2019’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *