Getting decorated with divine virtues! | Sakar Murli Churnings 18-06-2019
1. ओम् शान्ति कहने से ही झाड और इसके चैतन्य बीज की स्मृति आ जानी चाहिए… हम कितने पद्मापद्म भाग्यशाली है, स्वयं बेहद का बाप (जो हमें बच्चें-बच्चें कहते) पतित-पावन सुख-शान्ति का सागर संगम पर ब्रह्मा तन में आकर हमें राजयोग का ज्ञान सुनाकर वर्सा देते, पुरुषोत्तम बनाते, दिव्यगुणों से श्रृंगारकर गुल-गुल बनाकर साथ ले जाते और पवित्र राज्य में भेजते
2. तो ऎसे लवली बाप को तो निश्चयबुद्धि बन कितना याद करना चाहिए… जिससे श्रीकृष्ण समान पवित्र-मीठा बनते, सजाओं से छूटते
सार
तो चलिए आज सारा दिन… जबकि स्वयं भगवान् हमारा साजन बन हमें दिव्यगुणों से शृंगारते, तो सदा ज्ञान-चिन्तन और बाबा की प्यार भरी यादों में डूबे, सजे सजाए रह… दिव्य दर्शनीय मूर्त बन, सबको बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!
Recent Sakar Murli Churnings:
Thanks for reading this article on ‘Getting decorated with divine virtues! | Sakar Murli Churnings 18-06-2019’