हर कर्म में ज्ञान-योग को लाने की 100 विधियाँ | List of 100 KarmaYog Practices! | Murli Vardan Churnings 09-04-2019

हर कर्म में ज्ञान-योग को लाने की 100 विधियाँ | List of 100 KarmaYog Practices! | Murli Vardan Churnings 09-04-2019

हर कर्म में ज्ञान-योग को लाने की 100 विधियाँ | List of 100 KarmaYog Practices! | Murli Vardan Churnings 09-04-2019

आज बाबा ने वरदान की लास्ट लाइन मे कहा, कि हर कर्म में ज्ञान-योग को लाओ… तो आज आपको 100 कर्म और उनमें उचित योग-अभ्यास भेज रहे हैं… इन्हें खुशी से बाबा की याद में स्वीकार करना जी!

उठते ही!

  • बाबा को गुड़मॉर्निंग
  • सुबह का आदि काल अमृतवेला… बाबा की यादों में
  • ब्रश करते… मैं इस शरीर रूपी robot को साफ कर रही हूँ
  • स्नान करते… मैं इस मन्दिर को साफ कर रही हूँ, जिसमें बाबा की अति प्रिय मूर्ति (मैं आत्मा) विराजमान है!

अगर विशेष तैयार होना हो:

  • बिंदी लगाते… आत्मिक स्मृति का तिलक
  • रूहानी शीतल दृष्टि
  • यदि मेकअप करना पड़े… हर्षितमुखता की लाली
  • रूहानी मुस्कान की लिपस्टिक
  • कुंडल पहनते… Hear no evil, मैं कुछ गलत नहीं सुनूंगी
  • इत्र लगाते… दिव्यगुणों के वाइब्रेशन की स्मृति
  • सैट पहनते… गुणों की स्मृति
  • ईश्वरीय मर्यादाओं का कंगन
  • परमात्म प्रेम की अंगूठी
  • ड्रेस धारण करते… देवता रूप की ड्रेस
  • आईना देखते… मन का मुखड़ा देख ले प्राणी, जरा दर्पण में!

बाहर निकलते

  • बैग उठाते… सभी ज्ञान के पॉइंट कार्यक्षेत्र पर ले जाना
  • शूलेस टाइट करते… अपना आज का लक्ष्य पक्का करना
  • घर से बाहर निकलते… बाबा के साथ जाना
  • लिफ्ट में… मुझे सबकी दुआओं की भी लिफ्ट मिली है, सेवा भी भाग्य की लिफ्ट है
  • चाबी से वाहन शुरू करते… मेरा बाबा, सर्व खज़ानों की चाबी है!
  • कार चलाते… मैं डबल ड्राइवर हूँ, स्थूल कार और शरीर दोनों को चलाता हूँ… बाबा के गीत सुनते
  • सिग्नल पर… अपने मन की गति को भी धीरे करे, ट्रेफिक कंट्रोल!
  • किसी के घर जाने के पहले चप्पल उतारते… देह-भान उतारना

सेन्टर जाते

  • जाते… मैं बाबा के घर जा रही हूँ
  • आते… मैं सेवा-स्थान आ रही हूँ
  • बाबा की रूम में… दिल से बाबा से बातें करे
  • मुरली सुनते… देखे, बाबा मुरली सुनाते हुए (और भी कई अभ्यास है)
  • सबको देखते… यह बड़ा सुन्दर ईश्वरीय परिवार है

व्यायाम करते

  • Walking करते… बाबा के हाथों में हाथ
  • Exercise करते… मन को भी ऎसे flexible करना है
  • सांसो का व्यायाम… बाबा ने मुझे नया जीवन, जियदान दिया है
  • धड़कन का आवाज… मुझे अपने समय-श्वास को सफल करना है

ऑफिस

  • कार्य शुरू करने से पहले… बाबा का आह्वान
  • कार्य समाप्त करने के बाद… थैंक्स बाबा!
  • कार्य करते हुए… बाबा मेरे साथ है, मैं बाबा के साथ combined हूँ
  • कंप्यूटर पर कार्य करते… मैं आँखों द्वारा देख, हाथों द्वारा कर्म कर रही हूँ
  • बीच-बीच में… बाबा से बातें
  • मीटिंग से पहले… सब आत्माओं से मिलना है
  • सैलरी मिलते… बाबा ने मुझे कितना अविनाशी ज्ञान रत्नों से भरपूर किया है!
  • प्रोमोशन मिलते… बाबा ने भी मुझे, कहाँ से कहाँ पहुँचा दिया है

घर-काम करते

  • यह बाबा का घर है
  • बच्चें संभालते… यह बाबा के बच्चे है
  • जाडू़ लगाते… मन को भी पुरानी बातों से साफ करना
  • कपदे मशीन में डालते… बाबा भी मुत पलिटी कपड़ धोते, मुझ आत्मा को साफ करते
  • बर्तन करते… यह शिवबाबा के भण्डारे की सेवा है
  • पानी का ग्लास लेते… मधुबन में भी है, ग्लास और क्लास!
  • पानी भरते… बाबा मुझे शक्तियों से भर रहे है, पानी भी चार्ज हो रहा है
  • पानी / दूध पीते… बाबा मुझे रोज़ ज्ञान अमृत / दूध पिलाते
  • घड़ी देखते… समय बहुत कम है
  • सब्जी खरीदते… सतयुग में सबकुछ श्रेष्ठ होगा
  • पैसे देते… सतयुग में सबकुछ free होगा
  • दूध खरीदते… सतयुग में गाएं भी फ़र्स्ट-क्लास होगी
  • लाइन में खड़े… मुझे अन्त में पश्चाताप के बजाए, प्राप्ति-स्वरूप की लाइन में रहना है
  • गीत-संगीत का आवाज सुनते… बाबा की यादों में रहना है
  • TV पर peace of mind देखते… सूक्ष्मवतन के TV में बाबा मुझे देख रहे है
  • किसी के लड़ाई-झगड़े का आवाज… 1 मिनट बैठ शान्ति शुभ-भावनाओं का दान देेना
  • यदि विश्व में कोई जगह विशेष आवश्यकता हो… पावरफुल सकाश देना

सारा दिन

  • सेवा करते… बाबा करन-करावनहार है
  • गैस on करते… बाबा के योग को अग्नि भी चालू
  • भोजन बनाते… बाबा की पवित्र किरणें इसमें पड़ रही है
  • मीठी चीज़ बनाते… बाबा मुझे रोज़ गरम-हलवा मुरली खिलाते
  • भोजन करने से पहले… बाबा को भोग लगाना
  • भोजन देखते… मैं परम पवित्र आत्मा हूँ
  • भोजन मुख में डालने से पहले… बाबा ने आज क्या कहा
  • भोजन करते… मैं बाबा को खिला रही हूँ, बाबा मुझे खिला रहे हैं, गत्ती-गत्ती
  • वार्तालाभ करते… मैं आत्मा से बात कर रही हूँ, कानों द्वारा सुन रही हूँ
  • ट्रेफिक कंट्रोल… मन को बिल्कुल शान्त करना
  • संकल्पों पर Attention
  • ज्ञान का विचार सागर मंथन
  • रेस्ट करते… बाबा सिर में massage कर रहे है
  • आराम करते… बाबा पैर भी दबाते हैं

मोबाइल use करते

  • यह साधन मुझे सेवा-अर्थ मिला हैं… साधना को इस पर आधारित नहीं करना है
  • रिंग बजते… आत्मा का फोन है
  • फोन करते… आत्मा को फोन कर रही हूं
  • चार्ज करते… मुझे अपने को भी चार्ज करना है, बाबा की याद से
  • Email आया तो… बाबा भी मुझे रोज़ प्रेम-पत्र मुरली भेजते
  • Message आया तो… बाबा ने मुझे आज क्या मैसेज दिया है?
  • सेवा-अर्थ whatsapp... बाबा मेरे लिए सदा online रहते
  • सेवा-अर्थ facebook… बाबा ही मेरा सच्चा खुदा दोस्त है

प्रकृति देखते

  • पेड़… बाबा ने हमें कितना अच्छा कल्प-व्रुक्ष का ज्ञान दिया है
  • फूल… मैं खुशबूदार फूल हूँ
  • फल… मुझे सेवा का प्रत्यक्षफल खाना है, नाम-मान-शान का कच्चा फल नहीं
  • पक्षी… मैं भी आत्म-पंछी हूँ
  • पशु… सतयुग में जानवार भी सम्पूर्ण-स्वच्छ फ़र्स्ट-क्लास होंगे
  • धरती… मुझे धरती-समान दाता बनना है
  • आकाश… मुझे भी आकाश समान विशाल बनना है
  • सूर्य… बाबा भी ज्ञान सूर्य है
  • चंद्रमा… मुझे भी ज्ञान-चंद्रमा ब्रह्मा-बाबा समान सम्पूर्ण बनना है
  • सितारे… मैं लक्की ज्ञान-सितारा हूँ

शाम को

  • नुमाशम को… बाबा की powerful याद!
  • लाइट-fan की स्विच on करते… कोई भी एक श्रेष्ठ स्मृति की स्विच ऑन
  • लाइट on करते… बाबा ने मेरा जीवन ज्ञान-रौ से प्रकाशित कर दिया है
  • Fan on करते… मैं बाबा का fan हूँ!

सोते समय

  • चार्ट लिखते के बाद… देखे, बाबा को चार्ट देते हुए
  • नाइट-ड्रेस पहनते… फरिश्ता रूप की ड्रेस
  • AC करते… बाबा की याद भी शीतल ठण्डक है
  • बिस्तर तैयार करते… बाबा भी सूक्ष्मवतन में मेरा bed तैयार कर रहे हैं
  • लेटते हुए… यह शरीर को गैरेज में रख, मैं आत्मा उड़ चली अपने घर!
  • सोना… बाबा की गोद में, बाबा मेरे सिर पर हाथ फेर रहे हैं

सार

तो चलिए आज सारा दिन… हर कर्म में बाबा के ज्ञान-योग को जोड़कर, सदा योगयुक्त स्थिति में स्थित शान्ति, प्रेम, आनंद से भरपूर रहे… जिससे औरों को भी प्राप्ति-प्रोत्साहन मिलता, और हम साथ में सतयुग स्थापन करने के निमित्त बन जाएंगे… ओम् शान्ति!


Also read:

Thanks for reading this article on ”

2 Replies to “हर कर्म में ज्ञान-योग को लाने की 100 विधियाँ | List of 100 KarmaYog Practices! | Murli Vardan Churnings 09-04-2019”

  1. Thank you Devine soul. These points are most precious in every movement for every souls, even I was so needy of these
    Om shanti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *