आत्म-अभीमानी बनने से 131 प्राप्तियां | 131 Benefits of Soul Consciousness

आत्म-अभीमानी रहने से 130 प्राप्तियां | 130 Benefits of Soul Consciousness image

बाबा हमें रोज़ आत्म-अभीमानी बनने की प्रेरणा देते हैं… और जब हमें किसी भी अभ्यास की प्राप्तियां स्मृति में रहती, तो उसे करने की हमारी लगन कुछ और ही होती… तो आज आपको आत्म-अभीमानी बनने से 131 प्राप्तियां भेज रहे हैं, आपके पुरूषार्थ को और तीव्र बनाने का सहयोग देने… इन्हें प्रेम से स्वीकार करना जी

आत्म-अभीमानी बनने से 131 प्राप्तियां | 131 Benefits of Soul Consciousness

(हर एक भिन्न पॉइंट को गहरे अक्षरों में लिखा है)

तन, मन, धन, सम्बन्ध, सम्पर्क, समाज, प्रकृति

  • तन… स्वस्थ रहता, नींद अच्छी आती, हम अथक रहते
  • मन… शान्त, खुश, सन्तुष्ट, शुध्द, भय से मुक्त रहता… शक्ति बचती
  • धन…एकाग्रता, कार्य-क्षमता, रचनात्मकता, और कार्य-सन्तुष्टता बढ़ती
  • सम्बन्ध… सहज होते, औरों का नकारात्मक प्रभाव हमपे कम होता, उनको गुणों का दान दे सकते
  • सम्पर्क… हल्के, सफल, सन्तुष्टता-पूर्वक रहते
  • समाज… अच्छा सहयोग, योगदान दे सकते
  • प्रकृति… को पवित्र वाइब्रेशन मिलते

स्मृति, स्थिति, संकल्प, बोल, कर्म

  • स्मृति… श्रेष्ठ, पवित्र रहती
  • स्थिति… श्रेष्ठ, हल्की, शक्तिशाली, सुख-दायी बनती
  • चेहरा… हर्षित रहता, रूहानी मुस्कान रहती
  • चलन… श्रेष्ठ, बाप-समान
  • आँखे… शीतल, निर्मल
  • दृष्टि… विशेषताएं देखेंगे, भाई-भाई की दृष्टि सहज रहेंगी
  • वृत्ति… सबके लिए शुभ भावना से सम्पन्न
  • वातावरण… शुध्द, शक्तिशाली, योगयुक्त बनता
  • संकल्प… धैर्यवत और एकाग्र होंगे… व्यर्थ, नकारात्मक, अपवित्र संकल्प नहीं आएंगे
  • स्वप्न… शुध्द, हल्के, गुणों से सम्बन्धित आएंगे
  • बोल… स्वतः कम, धीरे, मीठे, योगयुक्त, युक्तियुक्त, आवश्यक निकलेंगे
  • कर्म… प्रेरणा-दायी, सुख-दायी होंगे
  • व्यवहार… रॉयल, सम्मान-पूर्वक
  • चाल.. फरिश्तों जैसी
  • सेवा… सहज होगी, पल-पल होगी, अच्छी होगी, तीर लगेगा, वृद्धि होगी, हम साक्षात्कार मूर्त बनते

पास्ट का प्रभाव कम, वर्तमान में रहते, भविष्य की चिन्ता कम

ज्ञान, गुण, शक्तियों का अनुभव

मुरली सुनने में अतिन्द्रीय सुख अनुभव होता… ज्ञान गहराई से, अच्छे से, सहज समझ आता, याद रहता, विचार सागर मंथन सहज, स्वदर्शन चक्रधारी सहज, स्मृति स्वरूप बनते…  दिव्यगुणों की धारणा अच्छी होती

बुद्धि स्थिर, अनुभव सहज… गुणों का अनुभव… ज्ञान-स्वरूप, पवित्रता, शान्ति, प्रेम, खुशी, सुख, आनंद

शक्तियों का विकास.. विस्तार को सार, समेटने की शक्ति, समाने की शक्ति, सहन, परखने, निर्णय, सामना, सहयोग, साइलेंस पावर, touching, catching, controlling, ruling power, मेहसुस्ता शक्ति, अन्तर आत्मा की आवाज सुनाई देती

स्वमान आत्म-विश्वास बढ़ता, हिम्मत बढ़ती… निर्माण नम्रचित्त निरहंकारी रहते, फीलिंग कम

बाबा, श्रीमत, माया

बाबा की याद सहज, लम्बा समय रहती

श्रीमत पालन होती… हम आज्ञाकारी, वफादार, फरमानवरदार, सपूत, ईमानदार बनते… बाबा राज़ी रहते.. हम प्रभु पसन्द बनते

फॉलो फ़ादर होता, हमारा पद ऊंचा बनता

पुराने संस्कार मर्ज हो जाते, माया कमझोर होती, विकारों का प्रभाव कम, मेहनत कम, युद्ध नहीं, प्राप्ति ज्यादा

आकर्षण, आसक्ती कम… त्याग, वैराग्य सहज

सार (131 Benefits of Soul Consciousness)

तो चलिए आज सारा दिन.. आत्म-अभीमानी बनने के हमारे पहले पाठ का फ़ाउंडेशन इतना पक्का कर दे, कि उसके आधार पर हम सहज ईश्वरीय जीवन में आगे बढ़ते, चारों सब्जेक्ट में तेज़ उन्नति करते रहे… सदा शान्ति, प्रेम और खुशी का अनुभव करते, औरों को भी कराते रहें… और इसी आत्म-बल के आधार पर बहुत ही जल्द सतयुग लाने के निमित्त बन जाएं… ओम् शान्ति!


कुछ योग कमेंटरी:

Also read:

Also read: Creating a soul-conscious stage (published in ‘The World Renewal’ magazine)


Thanks for reading this article on ‘आत्म-अभीमानी बनने से 131 प्राप्तियां | 131 Benefits of Soul Consciousness’

2 Replies to “आत्म-अभीमानी बनने से 131 प्राप्तियां | 131 Benefits of Soul Consciousness”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *