मुरली सुनने से 121 प्राप्तियां | 121 Benefits of Murli

मुरली सुनने से 121 प्राप्तियां | 121 Benefits of Murli image

मुरली सुनने से 121 प्राप्तियां | 121 Benefits of Murli

बाबा की मुरली हम सभी ब्राह्मण बच्चों का जियदान, जीवन का आधार, सबसे अमूल्य खज़ाना है… आज भी बाबा ने मुरली में कहा, मुरली ही रिफ्रेश करती, सत्य समझ देती, पुज्य-देवता बनाती!

तो आज मुरली सुनने से 121 प्राप्तियां आपको भेज रहे हैं… इन्हें बहुत आनंद से बाबा की याद में स्वीकार करना जी!

सुनते हुए

  • समझानी, सत्य ज्ञान मिलता, ज्ञान से भरपूर होते, ज्ञान से श्रृंगारे जाते… रौशनी-प्रकाश मिलता, समस्याओं का समाधान-शक्ति मिलती
  • स्थिति ऊँची-श्रेष्ठ-शक्तिशाली, निश्चिंत-खुशहाल बनती… स्मृति-स्वमान जागृत होता, उमंग-उत्साह-खुशी पुरुषार्थ बढ़ता

बाबा से सम्बन्ध वा स्वमानों का अनुभव!

  • बाबा को जान सकते, मिलन होता, उनका अनुभव होता, साथ रहते, बातें करते… सुप्रीम टीचर से पढ़ने का सौभाग्य प्राप्त होता…
  • सुप्रीम माँ की ममता, बाप की पालना, टीचर की पढ़ाई-डायरेक्शन, सतगुरू की शिक्षा-सावधानी-श्रीमत, सखा से संवाद, साजन का प्रेम-पत्र, बड़े भाई का मार्गदर्शन, बच्चे का आवाज, सुप्रीम सर्जन की प्रिस्क्रिप्शन मिलती
  • अपने को गॉड्ली स्टूडेंट, मास्टर ज्ञान सागर, नॉलेजफुल, त्रिकालदर्शी, त्रिलोकीनाथ, त्रिनेत्रि, सच्ची पार्वती, अर्जुन अनुभव कर सकते

दिन का पक्का फाउंडेशन!

  • मन का भोजन, आंतरिक अवस्था का स्नान हो जाता, ज्ञान धन-रत्न बढ़ते… ज्ञान के अस्त्र-शस्त्र से सम्पन्न रहतेे, विचार चेक-चेंज कर सकते, स्थिति अच्छी-पावरफुल बनती
  • पास्ट मर्ज होता, चिंता कम होती, मन सशक्त, बुद्धि स्थिर होती… संस्कार शीतल-परिवर्तन-दैवी बनते
  • बुद्धि श्रेष्ठ स्मृतियों से भरपूर रहती… मन को श्रेष्ठ दिशा, चिन्तन का सामान मिलता, नवीनता…

सारा दिन

  • एकाग्रता, कार्य क्षमता, रचनात्मकता, कार्य सन्तुष्टता बढ़ती… सारा दिन अच्छा जाता, प्रभाव-मुक्त
  • औरों को भी अच्छे पॉइंट्स सुना सकते, सेवा कर सकते
  • योग के संकल्प मिलते, योग सहज, बाबा के समीप रहते… कर्मयोगी सहज

ब्राह्मण जीवन में

  • श्रीमत पालना, फॉलो फादर होता.. समय सफल, कान शुद्ध, ज्ञान अमृत मिलता.. संगमयुग का अनुभव होता
  • संगम के समय-श्वास-संकल्प.. बाबा के ज्ञान-राजयोग-गुण-शक्तियों की वैल्यू realize होती
  • सब योग के अभ्यास सहज हो जाते (देही-अभिमानी, आत्म-अभिमानी, अशरीरी, विदेही, स्वमानों का अभ्यास, आत्मिक दृष्टि, परमधाम सूक्ष्मवतन सतयुग का अनुभव, बाबा की याद, बापदादा मिलन, बाबा के titles से याद)

सेन्टर पर मुरली से प्राप्ति

  • एकान्त मिलता, अन्तर्मुखी होते, ज्ञान अच्छे से, गहराई से समझ आता
  • सेन्टर का सर्वश्रेष्ठ वातावरण मिलता, सेन्टर पे कुछ समय बीता सकते… बहनों के अनुभव, धारणाओं, मार्गदर्शन का लाभ मिलता… संगठन-संग का बल, योग सहज करता
  • सेवा के चांस मिलते, मुरली सुनाने की सेवा भी मिल सकती

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि बाबा हमें खास परमधाम से आकर रोज़ सर्वश्रेष्ठ पालना मुरली द्बारा करते, तो ऎसे पक्के स्टूडेंट बने, मिस करना तो दूर की बात, दिन में भी बार-बार मुरली पढ़ते-पढ़ाते रहे… तो स्वतः हमारी स्थिति योगयुक्त, हम सदा शान्ति प्रेम आनंद से भरपूर-सम्पन्न-शक्तिशाली रहते… सबको भी यह खज़ाने बांटते, सतयुग बनाते रहेंगे.. ओम् शान्ति!

https://youtu.be/anOp2-3H6lE

Also read:

Thanks for reading this article on ‘मुरली सुनने से 121 प्राप्तियां | 121 Benefits of Murli’

One Reply to “मुरली सुनने से 121 प्राप्तियां | 121 Benefits of Murli”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *