The immensely fortunate student! | Sakar Murli Churnings 24-04-2019

The immensely fortunate student! | Sakar Murli Churnings 24-04-2019

1. इस स्कूल-पाठशाला-विद्यालय में हम आत्माओं को स्वयं परमपिता परमात्मा बेहद का बाप भगवान् राजयोग की रूहानी पढ़ाई पढ़ाते

2. हमारा यह जीवन हीरे-तुल्य देवताओं से भी उत्तम है, अभी हम ईश्वरीय सन्तान वा ईश्वरीय परिवार के है, आस्तिक है… स्वयं बाबा हमारी पालना-पढ़ाई कर गुल-गुल बनाएं साथ ले जाते

3. हमें सिर्फ बाबा को याद करना है, माया तो खींचती रहेंगी, हमें अपनी धारणाओं में पक्का रह उन्नति करते रहना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि स्वयं भगवान् ने हमें अपनी ईश्वरीय विद्यालय में लिया है, तो इसी पद्मपद्म भाग्य को स्मृति में रख सदा ज्ञान-योग द्वारा श्रेष्ठ स्थिति में स्थित दिव्यगुण समपन्न बन… सर्व को उमंग-उत्साह दिलाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Coming in the rosary of victory | Sakar Murli Churnings 23-02-2019

Coming in the rosary of victory | Sakar Murli Churnings 23-02-2019

1. हमें सम्पूर्ण ज्ञान मिला है, कैसे सबको मुक्ति में जाकर फिर जीवनमुक्ति में आना है, तो ऊंच पद जरूर प्राप्त करना है… इसके लिए और सब बातों से बुद्धि हटाएं सिर्फ एक सर्वशक्तिमान पतित-पावन बाप को याद करना है, तो पावन-सम्पूर्ण-सतोप्रधान बन जाएँगे (सभी मालाओं में आगे रहेंगे)… दिव्यगुण भी चाहिए, अपना पोतामेल जरूर रखना है, रूहानी व्यापारी होने के नाते… सेवा भी अवश्यय करनी है

2. सतयुग में सदा बहारी मौसम, सोने के बर्तन, सबकुछ स्वच्छ-सुगन्धित होगा… फिर भी जो सतयुग में होगा, वह तब देखेंगे, अभी हमें याद कर सतोप्रधान बनना है, बस!

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि बाबा ने अब भी हमारे लिए विजय माला की कुछ सीट खाली रखी है… तो ज्ञान-योग के तीव्र पुरूषार्थ की ऎसी श्रेष्ठ दौड़ी लगाए की हम मायाजीत बन माला का श्रेष्ठ मणका बन जाएँ… औरों को भी विजयी बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

The True Understanding | सत्य समझ | Sakar Murli Churnings 22-04-2019

The True Understanding | सत्य समझ | Sakar Murli Churnings 22-04-2019

1. इस पुरुषोतम संगमयुग पर हमें सत्य समझ मिली है, कि हमें कौन पढ़ाते, उनकी ही मत से हम श्रेष्ठ देवता बनते… तो सदा उस सत के संग द्वारा, सतयुगी फूल बनते रहना है… यह बेहद की पढ़ाई, विश्व का मालिक बनाने वाली है

2. माया तो आती रहेंगी याद रोकने, हमें श्रेष्ठ पुरूषार्थ करते रहना है… सदा स्मृति रहे, कि यह अंतिम जन्म है (विनाश सामने खड़ा है), शान्तिधाम जाना है (तो पावन जरूर बनना है), और सुखधाम जाना है (दिव्यगुण धारण करने है)

3. यह वही गीता एपिसोड है, जबकि भगवान् आकर हमें मायाजीत सो जगतजीत बनाते… तो उनकी श्रीमत पर सच्चा योगी अवश्य बनना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि हमें स्वयं-बाबा-समय की सत्य पहचान मिल गई है… तो माया के भी नोलेजफूल बन, सदा भिन्न-भिन्न युक्तियों द्वारा योगयुक्त रह अपने योग के चार्ट को बढ़ाते जाएं… तो स्वतः हम सदा खुश रह, सबको श्रेष्ठ-सुखी बनाते, सतयुग बनाते रहेंगे… ओम् शान्ति!

Remaining in the Unlimited | बेहद में रहना | Sakar Murli Churnings 19-04-2019

Remaining in the Unlimited | बेहद में रहना | Sakar Murli Churnings 19-04-2019 image

Remaining in the Unlimited | बेहद में रहना | Sakar Murli Churnings 19-04-2019

1. लौकिक में भी नौकरी के साथ पढ़ाई उठाते है स्व-उन्नति अर्थ, ऎसे ही बेहद की उन्नति लिए बेहद की पढ़ाई-श्रीमत उठानी है… वही हमारे साथ आएँगा, आगे चल सब समझेंगे…

2. जो बाप हमें इतना प्यार से पढ़ाते, पालकों पर बिठाकर साथ ले जाते हैं, क्या से क्या सुखधाम, विश्व का मालिक बनाते… तो ऊंच पद जरूर प्राप्त करना है

3. अपने को आत्मा समझ औरों को भी आत्मा देखने से… बुरे ख्यालात, नाम-रूप से बच जाएंगे… यही मेहनत है विश्व का मालिक बनने की

सार

तो चलिए आज सारा दिन… बेहद बाप के बेहद बच्चे होते, एसी श्रेष्ठ बेहद की पढ़ाई-उन्नति करे, कि सदा श्रेष्ठ स्थिति में स्थित बेहद प्रालब्ध-बादशाही के अधिकारी बन जाएँ… औरों को भी बेहद सुख देने के निमित्त बन, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Making this Gita episode successful | Sakar Murli Churnings 18-02-2019

Making this Gita episode successful | Sakar Murli Churnings 18-02-2019

1. भगवान् ने जब 5000 साल पहले राजयोग सिखाया था तब कलियुग का अंत था फिर आदि सनातन देवी-देवता धर्म की स्थापना हुई थी… अब वही संगमयुग चल रहा है, हमें सिर्फ पवित्र-ज्ञानी-योगी बनना है, तो जगतजीत बन जाएँगे

2. प्रभात फेरी में लक्ष्मी-नारायण की ट्रांसलाइट और सीढ़ी के चित्र पर सेवा करनी है… भगवान् हमें राजयोग सिखाते, तो पूरा निश्चय वा संग की संभाल चाहिए, सदा बाबा के संग रहने से पार हो जाएंगे

3. अब समय बहुत थोड़ा है, यह sapling वृद्धि को पाता रहेंगा, कल्प पहले वाले आते रहेंगे… हमें अपने को देख श्रीमत पर ज्ञान-योग के अभ्यास द्वारा श्रेष्ठ भाग्य जरूर बनाना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि गीता एपिसोड चल रहा है, तो भगवान् को अपना साथी बनाकर उनकी मत पर ज्ञान-योग के अस्त्र-शस्त्र से भरपूर बन माया-रावण पर विजयी बन स्वराज्य अधिकारी सो विश्व राज्य अधिकारी बन जाएँ… औरों को भी विजयी बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Our wonderful spiritual university! | Sakar Murli Churnings 15-04-2019

Our wonderful spiritual university! | Sakar Murli Churnings 15-04-2019

1. जबकि सब पतित-पापी-दु:खी बन गए हैं, बाबा सबकी सद्गति कर वापिस ले जाते, तो ऎसे बाबा को तो कितना याद करना चाहिए… जिससे हम नई दुनिया के मालिक देवी-देवता सम्पूर्ण सुखी बन जाते, यही इस wonderful ईश्वरीय विद्यालय का लक्ष्य है!

2. हमें सिर्फ पवित्र-ज्ञानी-योगी सम्पूर्ण अहिंसक बनना है,… अंत के सीन देख सब जागेंगे, हम खुशनसीब है कि पहले से सब ज्ञान समझ अपना भाग्य बना लिया है

सार

जबकि बाबा ने हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ ईश्वरीय विश्व विद्यालय में ले लिया है… तो चलिए, इस ज्ञान-योग की पढ़ाई में एसी तीव्र दौडी़ लगाए, कि हम सदा श्रेष्ठ स्थिति के अनुभवी, दिव्यगुण-सम्पन्न बन… औरों को भी बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Accepting Baba’s Welcome | Sakar Murli Churnings 13-04-2019

Accepting Baba’s Welcome | Sakar Murli Churnings 13-04-2019

1. श्रीमत अनुसार पतित-पावन बाबा को याद करने से आत्मा पावन बनती, और (साथ में चक्र घुमाने से) स्वतः समझदार, सुखी, धनवान, विश्व का मालिक बनते

2. हमारा बहुत ऊंच कुल हैै, जिन्हे इस संगम पर सच्चा सत का संग मिला हैै… तो इस माया की खारी चैनल, 5 विकारों रूपी रावण से बचे रहना है, पवित्र जरूर बनना है…

3. बन्धन-मुक्त बन सर्व का कल्याण करते रहना है, दिव्यगुण धाण करने है, लक्ष्य हो कि मन्सा-वाचा-कर्मणा किसी को दुःख नहीं देना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि बाबा स्वयं हमारा स्वागत (अर्थात सद्गति) करने आए हैं, तो हम भी उनके ज्ञान-योग को अपने जीवन में ऎसा स्वागत करे… कि सदा श्रेष्ठ स्थिति के अनुभवी दिव्य गुण-सम्पन्न बन, हम सबको आप समान बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Coming first in Satyuga | Sakar Murli Churnings 12-04-2019

Coming first in Satyuga | Sakar Murli Churnings 12-04-2019

1. बाबा आए है सारी पुरानी दुनिया का जगदा-हाहाकार मिटाकर जयजयकार अथवा विश्व में शान्ति स्थापन करने… तो हममें तो khitpit जरूर नहीं होनी चाहिए…

2. सबकुछ खत्म होने से पहले, ब्रह्मा बाप समान पूरा बेगर बन सच्चा योगी बनना है… हम तो पद्मापद्म भाग्यशाली है, जो स्वर्ग का सम्पूर्ण सुख देखेंगे

सार

तो चलिए आज सारा दिन… सतयुग में पहले-पहले आकर सम्पूर्ण सुख देखने लिए, ऎसा श्रेष्ठ योगयुक्त बन जाएँ… तो न सिर्फ हमारी अब की स्थिति सदा श्रेष्ठ रहेंगी, परन्तु औरों को भी श्रेष्ठ अनुभवी-धारणामूर्त बनाकर, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Remaining seated on God’s heart-throne! | बाबा के दिल-तख्त-नशीन | Sakar Murli Churnings 11-04-2019

Remaining seated on God’s heart-throne! | बाबा के दिल-तख्त-नशीन | Sakar Murli Churnings 11-04-2019

1. श्री श्री बाबा दाता बन आएं है, हमें विश्व का मालिक बनाते, श्रेष्ठ रास्ता-डायरेक्शन-श्रीमत देते (पास्ट का चिन्तन छोड़ो, मामेकम् याद करो, आदि)… इसलिए कुछ भी मांगने आदि की दरकार नहीं

2. (भल दिखने में साधारण है, लेकिन) यह ईश्वरीय विश्व विद्यालय है, जहां स्वयं भगवान Spiritual knowledge दे मनुष्य से देवता बनाते हैं… इसमें घर-गृहस्थ में रहते, सिर्फ बाबा और चक्र को याद करना है, तो स्वर्ग की बादशाही के मालिक बन जाएँगे…दिव्यगुणों की धारणा और सेवा भी अवश्य करनी है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… मैं Godly स्टूडेंट हूँ, इसी स्मृति में रह हर सब्जेक्ट में बाबा की दिल-पसंद मार्क ले बाबा के दिल-तख्त-नशीन बन जाएँ… और सबका प्यार-सम्मान पाने योग्य बन दिल-तख्त-नशीन सो विश्व-राज्य-तख्तनशीन बने और बनाएं … ओम शान्ति!

बाबा को थैंक्स कहने की 111 विधियाँ | 111 ways of saying thanks to Baba | Sakar Murli Churnings 10-04-2019

बाबा को थैंक्स कहने की 111 विधियाँ |  111 ways of saying thanks to Baba | Sakar Murli Churnings 10-04-2019 image

बाबा को थैंक्स कहने की 111 विधियाँ | 111 ways of saying thanks to Baba | Sakar Murli Churnings 10-04-2019

गीत: किन शब्दों में आपका धन्यवाद करे…

आज मुरली के अन्त में बाबा को थैंक्स देने की बात चली थी… तो आज आपको बाबा को सच्चा-सच्चा थैंक्स कहने की 111 विधियाँ भेज रहे हैं… इन्हें प्रेम से स्वीकार करना जी!

अपना लक्ष्य प्राप्त करना!

  • बाप समान, सम्पन्न, सम्पूर्ण, समीप, अव्यक्त, फरिश्ता बनना
  • विकर्माजित, मायाजीत, कर्मातीत, व्यर्थ-मुक्त (फीलिंग-प्रूफ, रोना-मुक्त), विकार-जीत (काम-जीत, क्रोध-मुक्त, लोभ-जीत, मोह-जीत, अहंकार-मुक्त)
  • ज्ञानवान, गुणवान, शक्तिवान, सदा श्रेष्ठ स्थिति (श्रेष्ठ चेहरा, चलन, सदा खुश, सदा सन्तुष्ट)
  • अपना श्रेष्ठ परिवर्तन, बुराई छोड़ने की प्रतीज्ञा, श्रेष्ठ गुण धारण करने का वायदा

श्रीमत की पालना!

  • दिनचर्या….
    • रोज़ अमृतवेला (उठना और शक्तिशाली याद)
    • रोज़ मुरली (सेन्टर पर, रेग्युलर, punctual, attentive, बाबा के कमरे में जाना, बातें करना वा चिट्ठी लिखना)
    • चिन्तन, attention, ट्रेफिक कंट्रोल, भोजन याद में, नुमाशाम योग
    • सोते वक्त… चार्ट, थोड़ी मुरली फिर याद कर बाबा की गोद में सोना
  • दृष्टि … आत्मिक, गुणग्राही, शीतल
  • वृत्ति … शुभ-भावना सम्पन्न, अनासक्त, उपराम
  • कृति / कर्म … दिव्य, अलौकिक, प्रेरणादायी
  • बोल … कम, धीरे, मीठे, आवश्यक, योगयुक्त, युक्तियुक्त
  • संकल्प … शान्त, शक्तिशाली, ज्ञान-युक्त, आनंद-मय

सच्चाई सफाई!

  • आज्ञाकारी, वफादार, फरमानवरदार, सपूत, ईमानदार… निश्चय-बुद्धि, समर्पण-भाव, बाबा से सच्चा रहना… नियम, मर्यादाओं पर चलना… तीव्र पुरूषार्थी बनना
  • स्नेही, सहयोगी, सहजयोगी, यज्ञ-रक्षक बनना
  • बाबा से सर्व सम्बन्ध निभाना (मात, पिता, शिक्षक, सतगुरु, बड़ा भाई, सखा, साजन, सर्जन, बच्चा)
  • योग करना, योगी बनना, बाबा को साथ रखना, देही-अभिमानी बनना… निरन्तर योगी, स्मृति-स्वरूप बनने का लक्ष्य
  • सेवा करना, बाबा का परिचय देना, निरन्तर सेवाधारी, सुखदाई, कल्याणकारी बनना… सबको आगे बढ़ाना, पालना करना… अथक, एवर-रेडी, ऑल-राउंडर, हाँ-जी का पाठ पक्का, निमित्त, निर्माण, नम्र-चित, regard देना

सार

वास्तव में बाबा को थैंक्स करने की सारी विधियों में हमारा ही कल्याण है (वा सर्वश्रेष्ठ भाग्य बनता), बाबा को तो कुछ नहीं चाहिए… तो चलिए आज सारा दिन, ऎसे सर्वोत्तम समय को इतना श्रेष्ठ सफल करे, जिससे न सिर्फ हम श्रेष्ठ बनते, सबको भी श्रेष्ठ बनाकर, सतयुग स्थापन कर लेते हैं… ओम् शान्ति!

गीत: हज़ारों धन्यवाद है…


Also read:

Thanks for reading this article on ‘बाबा को थैंक्स कहने की 111 विधियाँ | 111 ways of saying thanks to Baba | Sakar Murli Churnings 10-04-2019’