मम्मा की 128 विशेषताएं | 128 Specialities of Mamma

मम्मा की 128 विशेषताएं | 128 Specialities of Mamma

मुख्य धारणाएं

  • हर घड़ी अन्तिम घड़ी… हुक्मी-हुक्म चला रहा (निमित्त, निर्माण भाव)
  • गुणवान बनना, गुण देखना, गुणदान करना, धारणा-मूर्त
  • श्रेष्ठ-कम बोल, सबको आप-आप कह के बुलाना

मुख्य गुण

  • शान्त-चित्त, silent, मधुरता, नम्रता-निरहंकारी, सरलता-सादगी
  • हर्षित, रुहानी मुस्कान, शीतल, रॉयल-फरिश्तों की चाल, बेफिक्र
  • दिव्यता, पवित्रता, रूहानियत, रूहानी नशा, स्वमान
  • शान्ति का अवतार, प्रेम की मूर्ति… गंभीर, रमणीक… सबके लिए सैम्पल, example, उदाहरण

शक्तिशाली

  • तीव्र पुरूषार्थी (कोई गलती दुबारा रिपीट नहीं)
  • सत्य, निर्भय, शक्तिशाली, शेरनी… परखने-समेटने-सार में लानी की श्रेष्ठ शक्ति
  • ड्रामा का पाठ पक्का, नथिंग-न्यू, साक्षी… कर्मभोग पर विजयी, एकरस, अचल अडो़ल… सदा आत्मिक स्थिति-दृष्टि

सम्बन्ध-सम्पर्क

  • सबकी पालना करना, सदा तृप्त-सन्तुष्ट, इच्छा मात्रम अविद्या, कामधेनु (सबकी शुद्ध मनोकामनाएं पूरी करना)… गुप्त सेवाधारी-पुरूषार्थी
  • इशारों से समझाना, सबकी बातों को समाना
  • जगत माता, यज्ञ माता, पहली मुख्य प्रशासिका, कुशल प्रशासन,… एडवांस पार्टी की लीडर

ब्राह्मण जीवन में

  • 2-3 बजे उठना… मुरली की मस्तानी, रेग्युलर, पंचुअल, एकाग्र-चित्त… विशाल-बुद्धि (हर बात की गहरी-स्पष्ट समझ)… ज्ञानवान, श्रेष्ठ चिन्तन-समझानी-प्रभाव… एक टॉपिक पर क्लास
  • श्रीमत-नियम-मर्यादा-धारणाओं पर आज्ञाकारी-वफादार-फरमानवरदार-सपूत-ईमानदार… हाँ जी, फोलो फादर, बाबा का पूरा regard-स्नेह रखना
  • वैराग्य (देह-दुनिया से न्यारी-उपराम), त्याग-तपस्या (पक्की योगी), निश्चय-समर्पण (एक ढक सेे)

लौकिक में

  • पढ़ाई में श्रेष्ठ… गीत-संगीत-नृत्य-कला में निपुण

भक्ति से सम्बन्धित

  • गायन-योग्य, पूजन-योग्य, साक्षात्कार-मूर्त
  • सच्ची दुर्गा (दुर्गुणों पर विजयी), काली (पुराने संस्कार-कलंकों पर विजयी), सरस्वती (ज्ञान की देवी), लक्ष्मी (ज्ञान धन लुटाने वाले), अंबा (पालना), गायत्री देवी

सार

तो चलिए आज सारा दिन… हमारी मीठी मम्मा की इनसभी विशेषताएं को स्वयं में धारण कर… मम्मा-समान बहुत तीव्र सम्पन्न-सम्पूर्ण बन, सबको बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!


Also read:

Thanks for reading this article on ‘मम्मा की 128 विशेषताएं | 128 Specialities of Mamma’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *