फॉलो फादर करने की 100 बातें | 100 ways to Follow Father

फॉलो फादर करने की 100 बातें | 100 ways to Follow Father

आज पूरी मुरली में बाबा ने कहा कि फालो फादर करना यह सबसे सहज-स्पष्ट-सरल-श्रेष्ठ मार्ग है… तो आज फोलो फादर करने की 100 बातें देखते हैं… इन्हे प्रेम से स्वीकार करना जी!

सर्वश्रेष्ठ पर्सनैलिटी!

  • ऊँचे-श्रेष्ठ-महान-कल्याणकारी विचार… दूरांदेशी विशाल-बुद्धि… दैवी फरिश्ते-समान सम्पन्न-सम्पूर्ण संस्कार
  • मीठे बोल, सुखदाई स्वभाव, रॉयल चलन, उदार-चित सम्मान-पूर्वक व्यवहार, दिव्य-अलौकिक-प्रेरणादायी कर्म

गुणवान!

  • देह-दुनिया से वैराग्य-त्याग, निश्चय-समर्पण… एकान्तवासी-अन्तर्मुखी, सरलता-सादगी, गंभीरता-रमणीकता
  • ज्ञान-मुरली-बाबा-परिवार यज्ञ-सेवा से अटूट प्यार 

सर्वश्रेष्ठ ब्राह्मण जीवन

  • सर्वश्रेष्ठ ज्ञानी-योगी-तपस्वी धारणा-मूर्त सेवाधारी… तीव्र पुरूषार्थी
  • रोज़ अमृतवेलामुरली कभी मिस नहीं, रेगुलर, पंचुअल, एकाग्र-चित्त… चिन्तन, अभ्यास, अनुभव, धारणा, प्रैक्टिकल में लाना… सबके लिए सैम्पल-उदाहरण-ऐग्जाम्पल बनना
  • देही-अभिमानी आत्म-अभिमानी अशरीरी-विदेही बनने का पक्का अभ्यास… बाबा की याद-योग-तपस्या
  • श्रीमत-बाबा नियम-मर्यादाओं-दिनचर्या प्रति आज्ञाकारी-वफादार-फरमानवरदार-सपूत-ईमानदार 

महान सेवाधारी

  • आत्मिक दृष्टि-वृत्ति, शुभ भावना-कामना, विशेषताएं देखना, आगे बढ़ना, दुआ-आशीर्वाद-वरदान-सकाश-सर्चलाइट देना
  • निमित्त-निर्माण-नम्रचित्त-निर्मल वाणी… अथक, एवर-रेडी, ऑल-राउंडर, बाबा को हाँ जी

सार

तो चलिए आज सारा दिन… हर संकल्प से बाबा को फोलो कर, सर्व प्राप्ति सम्पन्न बन, हर कदम पर पदमों की कमाई जमा करते… स्वयं और सर्व का भाग्य-भविष्य उज्ज्वल-सतोगुणी-सतयुगी बनाते रहे… ओम् शान्ति! 


Also read:

Thanks for reading this article on ‘फॉलो फादर करने की 100 बातें | 100 ways to Follow Father’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *