Being free from efforts by remaining immersed in the magnetic Ocean of Love! | Baba Milan Murli Churnings 01-11-2020

Being free from efforts by remaining immersed in the magnetic Ocean of Love! | Baba Milan Murli Churnings 01-11-2020

1. बाबा ने हमे श्रेष्ठ-स्वराज अधिकारी-स्वमानधारी बनाया (चरणों से सिरताज, इतनी बड़ी अथॉरिटी हमारा सेवाधारी बना) … ऐसे स्वमान में रहने से औरों को सम्मान देंगे (विशेषताएं देख, कोटों में कोई तो है, अपने भाई-बहन), निर्मान होंगे, सर्व के प्यारे बनेंगे (जैसे बाबा को सब मेरा कहते) … बाबा सबको स्वमान देते (बच्चों से लेकर वृद्ध):

  • यूथ को विश्व-कल्याणकारी-महान बनाया
  • प्रवृत्ति-वालो को पर-वृत्ति द्वारा महात्माओं से भी ऊँच बनाया
  • कन्याओं को शिव-शक्ति स्वरूप का स्वमान
  • बुजुर्ग को ब्रह्मा बाबा के हमजिन्स कहा

ऐसे स्वमान में रहना (और स्वमान से औरों को भी देखना, सम्बन्ध-सम्पर्क में आना)… यह देह-अभिमान मिटाने का साधन है

2. सभी बाप को पहचानकर उनके बने (बाबा कहा), इसलिए बाबा को सब प्रिय है, स्नेह के पात्र… ऐसे बाबा से 100% दिल का स्नेह ही चुम्बक है, जिस मोहब्बत में लवलीन रहने से सम्पंन-सम्पूर्ण मेहनत-मुक्त मौज में रहेंगे (अनुभव के मोती ज्ञान-सागर के तले में अनुभव करने सागर में लवलीन रहो… ज्ञान-बीज़ में चाहिए स्नेह-पानी, तब ही रमणीक-प्रश्नों से पार होंगे)… ऐसे सबसे भी स्नेह हो (कमजोरी न देख, हम तो वशीभूत को छुड़ाने वाले हैं, खराब चीज़ नहीं देखना), सर्व के स्नेही का सर्टिफिकेट लेना है (धर्म-राज्य दोनों की स्थापना हो रही)

3. कोई लीकेज न हो, लगाव भी नहीं (व्यक्ति-विशेषता-एक्स्ट्रा सैलवेशन से)… तो सदा सन्तुष्ट-प्रसन्न-मुस्कराता खिला गुलाब रहेंगे (डबल लाइट, मूड ऑफ नहीं होंगा)

4. साथ चलने के वायदे लिए बाप-समान और एवररेडी बनना (चाहे कल भी ऑर्डर आये)… किये वायदा का फायदा लेने उसे रोज रिवाइज-रियलाइज् करना है (अमृतवेले बाद वायदा-फायदा दोनों का बैलेन्स चेक करना)

5. (डबल विदेशी) सभी टर्न में चांस लेने वाले होशियार चांसलर है… भिन्न देश-धर्म-कल्चर होते भी पहचान, बाप-परिवार-कल्चर को अपना लिया … सेवा से भी प्यार, तीन-तीन सेवा करने वाले (जॉब, ज्ञान की सेवा, सेंटर में कर्मणा)

सार (चिन्तन)

अपने वायदों को पूरा करने… सदा बाबा से मिले भिन्न-भिन्न स्वमानों को स्मृति में रख, स्नेह के सागर की मोहब्बत में लवलीन रह, सन्तुष्ट मेहनत-मुक्त मौजों में रहे… सबको सम्मान देते, सर्व के स्नेही का सर्टिफिकेट लेते, दैवी धर्म-राज्य सतयुग बनाते रहेे… ओम् शान्ति!


Also read:

One Reply to “Being free from efforts by remaining immersed in the magnetic Ocean of Love! | Baba Milan Murli Churnings 01-11-2020”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *