इस ईश्वरीय विश्व विद्यालय की 108 बातें | 108 points on this wonderful Brahma Kumaris World Spiritual University

इस ईश्वरीय विश्व विद्यालय की 108 बातें | 108 points on this wonderful Brahma Kumaris World Spiritual University

हमारा परम सौभाग्य है हम ईश्वरीय विश्व विद्यालय में पढ़ते… आज़ भी मुरली में बाबा ने इस पर चर्चा की… तो आज इस ईश्वरीय विश्व विद्यालय की 108 बातें देखते हैं, इन्हे प्रेम से स्वीकार करना जी! 

लक्ष्य, टीचर और स्कूल

  • एम-ऑब्जेक्ट / डिग्री… दिव्य-पवित्र-सतोगुणी जीवनमुक्त-देवता लक्ष्मी-नारायण बनना… दिव्यगुण-सम्पन्न, सर्व प्राप्ति सम्पन्न, दिव्य दर्शनीय मूर्त
  • टीचर… स्वयं भगवान् (निराकार परमात्मा शिव)… पुराने-बुढ़े ब्रह्मा-तन में आकर पढ़ाते
  • स्कूल… प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय… यह स्कूल कॉलेज, यूनिवर्सिटी, पाठशाला भी है… राजस्व अश्वमेध अविनाशी रूद्र गीता ज्ञान यज्ञ 

पढ़ाई और सब्जेक्ट

  • पढ़ाई… राजयोग की (आत्मा, परमात्मा, सृष्टि के आदि-मध्य-अन्त, ड्रामा, कर्मों, आदर्श योगी जीवन का सत्य ज्ञान)… सच्ची सत्य-नारायण की कथा, अमर-कथा, तिज़री की
  • प्राप्ति… पवित्रता, शान्ति, प्रेम, खुशी, सुख, आनंद, शक्तियों सम्पन्न जीवन 
  • सब्जेक्ट… ज्ञान, योग, धारणा, सेवा… सदा खुश-सन्तुष्ट रहना, सबको करना 

स्टूडेंट कौन है?

  • कौन पढ़ते… विश्व की सभी आत्माएं, बुढ़े-जवान-बच्चे, स्त्री-पुरुष, गरीब-धनवान, अनपढ़ से लेकर PhD, 1 दिन के student से 80 वर्श तक, सभी रूप-रंग-जाती धर्म-देश-भाषा वर्ग-संस्था 
  • अच्छे स्टूडेंट… रेगुलर, Punctual, एकाग्र-चित्त… नोट्स (लिखना), मनन-चिन्तन-मंथन-सिमरण, धारणा (होमवर्क) करते… पेपर (परिस्थितियों) में पास होना, अन्तिम पेपर (सेकण्ड में नष्टोमोहा अशरीरी, बाबा की याद) में पास विद आनर

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि स्वयं भगवान् ने हमें अपना स्टूडेंट बनाया है, तो रोज सेन्टर पर ज्ञान सुन सदा उसके चिन्तन योग-अभ्यास द्बारा श्रेष्ठ शान्ति प्रेम आनंद से सम्पन्न स्थिति अनुभव करते… सबको भी कराते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति! 


Also read:

Thanks for reading this article on ‘इस ईश्वरीय विश्व विद्यालय की 108 बातें | 108 points on this wonderful Brahma Kumaris World Spiritual University’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *