परमात्म प्यार अनुभव करने के 108 संकल्प | 108 thoughts for experiencing God’s love

परमात्म प्यार अनुभव करने के 108 संकल्प | 108 thoughts for experiencing God’s love

आज मुरली में बाबा ने परमात्म प्यार की बहुत महिमा की… तो आज परमात्म प्यार अनुभव करने के 108 संकल्प देखते हैं… इन्हे बहुत रुहानी स्नेह से, बाबा की याद में स्वीकार करना जी!

हमारा सम्बन्ध!

  • बाबा प्रीतम-प्रियतम है… मैं प्रीतमा-प्रियतमा हूँ
  • बाबा मेरा दिलवर-दिलाराम… मैं उसकी दिलरूबा हूँ
  • वह प्रेम का सागर… मैं मास्टर प्रेम सागर, प्रेम-स्वरूप हूँ
  • मैं आशिक, बाबा माशुक… बाबा साजन, में सजनी हूँ… सच्ची पार्वती, सीता, गोपी… शिव-साजन से मेरी सगाई हुई है

मैं बाबा की!

  • बाबा बहुत अच्छे-मीठे-प्यारे है… बाबा ही मेरा संसार-सबकुछ-सर्वस्व है… मेरे मात-पिता-शिक्षक-सतगुरु-सखा-साजन-सर्जन-बच्चा है
  • मैं एकनामी-एकव्रता एक बल-एक भरोसे वाली एकरस आत्मा हूँ… एक के अन्त में खोई-डूबी-समाई, एक बाबा दूसरा ना कोई
  • मेरा स्नेह-प्रेम-प्यार-प्रित सिर्फ एक बाबा से है

बाबा मेरा!

  • बाबा मुझे कहते… मेरे मीठे बच्चे, प्यारे बच्चें, लाड़ले बच्चे, सिकिलधे बच्चें, मेरे लाल
  • बाबा सदा मेरी विशेषताएं देखते, आगे बढ़ाते, गलती-कमझोरी भूल… सदा प्यार करते, निःस्वार्थ
  • बाबा का सर्वश्रेष्ठ-सर्वोत्तम-सर्वोपरि-परमात्म प्यार… छलकता है बाबा की दृष्टि, मुरली-बोली, टोली, वरदान, साथ-सहयोग सबमें
  • बाबा मुझे बहुत लाड़-प्यार-दुलार करते… सुबह उठाते, रोज़ पढ़ाते, गत्ती-गत्ती खिलते, सदा साथ रहते, सदा हाजिर (जब भी बुलाए), सुलाने आते, थकान उतार देते

सर्वश्रेष्ठ अनुभव

  • उनके प्रकंपन-वाइब्रेशन-किरणें-लहरें मैं फील-अनुभव कर, स्वयं में समाती-ग्रहण करती… बहुत चैन-सुकून-विश्राम-अतिन्द्रीय सुख-आनंद अनुभव हो रहा, मैं भरपूर-सम्पन्न हो रहा
  • सबके साथ बांटता… सबकी विशेषताएं देख, स्वीकार-सम्मान कर, स्नेह-शुभ भावना-सकाश देता

सार

तो चलिए आज सारा दिन… इन्हीं संकल्पों को दोहराते, बाबा के असीम प्यार में डूबे रहे, तो सदा उनके ज्ञान-गुण-शक्तियों से भरपूर-सम्पन्न रहेंगे… पुराने संस्कार बहुत सहज परिवर्तन हो, हम दिव्यगुण-सम्पन्न सदा खुश श्रेष्ठ स्थिति में स्थित हो… सबको करते, सतयुग बनाते रहेंगे… ओम् शान्ति!

गीत: 1) कितना प्यार दिया बाबा…

2) जो प्यार मिला मुझे तुमसे…

3) प्रभु प्यार की किरणों से…

4) तेरे प्यार में डूबा रहता है…


Also read:

Thanks for reading this article on ‘परमात्म प्यार अनुभव करने के 108 संकल्प | 108 thoughts for experiencing God’s love’

3 Replies to “परमात्म प्यार अनुभव करने के 108 संकल्प | 108 thoughts for experiencing God’s love”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *