बाबा से होने वाली 108 प्राप्तियां | List of 108 attainments from Baba

बाबा से होने वाली 108 प्राप्तियां | List of 108 attainments from Baba

आज वरदान में बाबा के कहा, कि बाबा से मिली हुई सर्व प्राप्तियों को बुद्धि में इमर्ज रखने से सदा खुश, अचल, राज़ी, सन्तुष्ट रहेंगे… तो आज बाबा से होने वाली 108 प्राप्तियां आपको भेज रहे हैं… इन्हें बहुत खुशी से, बाबा की याद में स्वीकार करना जी!

सर्व ख़ज़ाने!

सर्व सम्बन्धों से मिलन!

  • परम माँ, बाप, टीचर, बड़ा भाई, सखा, सर्जन, बच्चा
  • सतगुरू (वरदान, श्रीमत, मुक्ति जीवनमुक्ति, गति सद्गति)
  • साजन (परमात्म प्यास, सर्वश्रेष्ठ-सहज राजयोग)

सर्वश्रेष्ठ ब्राह्मण जीवन!

  • परमात्म पालना, साथ, सहयोग, शक्ति, सर्चलाइट, मदद … दिव्य अनुभूतियाँ, अनुभव… निश्चिंत, नीर्संकल्प, बेफिक्र जीवन
  • श्रेष्ट धारणाएं (अमृतवेला योग, मुरली, याद में शुध्द भोजन, attention, ट्रेफिक कंट्रोल, नुमाशाम योग, रात को चार्ट)
  • भिन्न-भिन्न योग-अभ्यास:
    • अशरीरी, आत्मिक स्थिति, स्वमानों का अभ्यास, फरिश्ता स्वरूप
    • आत्मिक दृष्टि, गुण देखना, शुभ भावना-सकाश देना
    • बाबा की याद, भिन्न-भिन्न titles से, बापदादा मिलन, अव्यक्त पालना

स्थूल प्राप्तियां

  • मधुवन, सेन्टर, रिट्रीट सेन्टर, गीता पाठशाला, हाल
  • ईश्वरीय परिवार, संगठन, संग, बहनें, ब्रह्मा भोजन
  • बैज, सेवा, भाग्य की कलम, श्रेष्ठ भाग्य
  • बाबा के magazine (ज्ञानामृत, World Renewal, आदि), Peace of Mind और Awakening चैनल, इन्टरनेट पर बाबा के क्लासेज, मैसेज, आदि

सार

तो चलिए आज सारा दिन… इन सभी स्मृतियों को बुद्धि में इमर्ज कर, सदा अतिन्द्रीय सूख वा खुशियों की अनुभुती से भरपूर रहे… मोहब्बत के झूले में बैठ मेहनत से मुक्त हो, सर्व प्राप्ति सम्पन्न बन, सबको भी भरपूर करते, सतयुग बनाते चलें… ओम् शान्ति!


Also read:

Thanks for reading this article on ‘बाबा से होने वाली 108 प्राप्तियां | List of 108 attainments from Baba’

हर कर्म में ज्ञान-योग को लाने की 100 विधियाँ | List of 100 KarmaYog Practices! | Murli Vardan Churnings 09-04-2019

हर कर्म में ज्ञान-योग को लाने की 100 विधियाँ | List of 100 KarmaYog Practices! | Murli Vardan Churnings 09-04-2019

हर कर्म में ज्ञान-योग को लाने की 100 विधियाँ | List of 100 KarmaYog Practices! | Murli Vardan Churnings 09-04-2019

आज बाबा ने वरदान की लास्ट लाइन मे कहा, कि हर कर्म में ज्ञान-योग को लाओ… तो आज आपको 100 कर्म और उनमें उचित योग-अभ्यास भेज रहे हैं… इन्हें खुशी से बाबा की याद में स्वीकार करना जी!

उठते ही!

  • बाबा को गुड़मॉर्निंग
  • सुबह का आदि काल अमृतवेला… बाबा की यादों में
  • ब्रश करते… मैं इस शरीर रूपी robot को साफ कर रही हूँ
  • स्नान करते… मैं इस मन्दिर को साफ कर रही हूँ, जिसमें बाबा की अति प्रिय मूर्ति (मैं आत्मा) विराजमान है!

अगर विशेष तैयार होना हो:

  • बिंदी लगाते… आत्मिक स्मृति का तिलक
  • रूहानी शीतल दृष्टि
  • यदि मेकअप करना पड़े… हर्षितमुखता की लाली
  • रूहानी मुस्कान की लिपस्टिक
  • कुंडल पहनते… Hear no evil, मैं कुछ गलत नहीं सुनूंगी
  • इत्र लगाते… दिव्यगुणों के वाइब्रेशन की स्मृति
  • सैट पहनते… गुणों की स्मृति
  • ईश्वरीय मर्यादाओं का कंगन
  • परमात्म प्रेम की अंगूठी
  • ड्रेस धारण करते… देवता रूप की ड्रेस
  • आईना देखते… मन का मुखड़ा देख ले प्राणी, जरा दर्पण में!

बाहर निकलते

  • बैग उठाते… सभी ज्ञान के पॉइंट कार्यक्षेत्र पर ले जाना
  • शूलेस टाइट करते… अपना आज का लक्ष्य पक्का करना
  • घर से बाहर निकलते… बाबा के साथ जाना
  • लिफ्ट में… मुझे सबकी दुआओं की भी लिफ्ट मिली है, सेवा भी भाग्य की लिफ्ट है
  • चाबी से वाहन शुरू करते… मेरा बाबा, सर्व खज़ानों की चाबी है!
  • कार चलाते… मैं डबल ड्राइवर हूँ, स्थूल कार और शरीर दोनों को चलाता हूँ… बाबा के गीत सुनते
  • सिग्नल पर… अपने मन की गति को भी धीरे करे, ट्रेफिक कंट्रोल!
  • किसी के घर जाने के पहले चप्पल उतारते… देह-भान उतारना

सेन्टर जाते

  • जाते… मैं बाबा के घर जा रही हूँ
  • आते… मैं सेवा-स्थान आ रही हूँ
  • बाबा की रूम में… दिल से बाबा से बातें करे
  • मुरली सुनते… देखे, बाबा मुरली सुनाते हुए (और भी कई अभ्यास है)
  • सबको देखते… यह बड़ा सुन्दर ईश्वरीय परिवार है

व्यायाम करते

  • Walking करते… बाबा के हाथों में हाथ
  • Exercise करते… मन को भी ऎसे flexible करना है
  • सांसो का व्यायाम… बाबा ने मुझे नया जीवन, जियदान दिया है
  • धड़कन का आवाज… मुझे अपने समय-श्वास को सफल करना है

ऑफिस

  • कार्य शुरू करने से पहले… बाबा का आह्वान
  • कार्य समाप्त करने के बाद… थैंक्स बाबा!
  • कार्य करते हुए… बाबा मेरे साथ है, मैं बाबा के साथ combined हूँ
  • कंप्यूटर पर कार्य करते… मैं आँखों द्वारा देख, हाथों द्वारा कर्म कर रही हूँ
  • बीच-बीच में… बाबा से बातें
  • मीटिंग से पहले… सब आत्माओं से मिलना है
  • सैलरी मिलते… बाबा ने मुझे कितना अविनाशी ज्ञान रत्नों से भरपूर किया है!
  • प्रोमोशन मिलते… बाबा ने भी मुझे, कहाँ से कहाँ पहुँचा दिया है

घर-काम करते

  • यह बाबा का घर है
  • बच्चें संभालते… यह बाबा के बच्चे है
  • जाडू़ लगाते… मन को भी पुरानी बातों से साफ करना
  • कपदे मशीन में डालते… बाबा भी मुत पलिटी कपड़ धोते, मुझ आत्मा को साफ करते
  • बर्तन करते… यह शिवबाबा के भण्डारे की सेवा है
  • पानी का ग्लास लेते… मधुबन में भी है, ग्लास और क्लास!
  • पानी भरते… बाबा मुझे शक्तियों से भर रहे है, पानी भी चार्ज हो रहा है
  • पानी / दूध पीते… बाबा मुझे रोज़ ज्ञान अमृत / दूध पिलाते
  • घड़ी देखते… समय बहुत कम है
  • सब्जी खरीदते… सतयुग में सबकुछ श्रेष्ठ होगा
  • पैसे देते… सतयुग में सबकुछ free होगा
  • दूध खरीदते… सतयुग में गाएं भी फ़र्स्ट-क्लास होगी
  • लाइन में खड़े… मुझे अन्त में पश्चाताप के बजाए, प्राप्ति-स्वरूप की लाइन में रहना है
  • गीत-संगीत का आवाज सुनते… बाबा की यादों में रहना है
  • TV पर peace of mind देखते… सूक्ष्मवतन के TV में बाबा मुझे देख रहे है
  • किसी के लड़ाई-झगड़े का आवाज… 1 मिनट बैठ शान्ति शुभ-भावनाओं का दान देेना
  • यदि विश्व में कोई जगह विशेष आवश्यकता हो… पावरफुल सकाश देना

सारा दिन

  • सेवा करते… बाबा करन-करावनहार है
  • गैस on करते… बाबा के योग को अग्नि भी चालू
  • भोजन बनाते… बाबा की पवित्र किरणें इसमें पड़ रही है
  • मीठी चीज़ बनाते… बाबा मुझे रोज़ गरम-हलवा मुरली खिलाते
  • भोजन करने से पहले… बाबा को भोग लगाना
  • भोजन देखते… मैं परम पवित्र आत्मा हूँ
  • भोजन मुख में डालने से पहले… बाबा ने आज क्या कहा
  • भोजन करते… मैं बाबा को खिला रही हूँ, बाबा मुझे खिला रहे हैं, गत्ती-गत्ती
  • वार्तालाभ करते… मैं आत्मा से बात कर रही हूँ, कानों द्वारा सुन रही हूँ
  • ट्रेफिक कंट्रोल… मन को बिल्कुल शान्त करना
  • संकल्पों पर Attention
  • ज्ञान का विचार सागर मंथन
  • रेस्ट करते… बाबा सिर में massage कर रहे है
  • आराम करते… बाबा पैर भी दबाते हैं

मोबाइल use करते

  • यह साधन मुझे सेवा-अर्थ मिला हैं… साधना को इस पर आधारित नहीं करना है
  • रिंग बजते… आत्मा का फोन है
  • फोन करते… आत्मा को फोन कर रही हूं
  • चार्ज करते… मुझे अपने को भी चार्ज करना है, बाबा की याद से
  • Email आया तो… बाबा भी मुझे रोज़ प्रेम-पत्र मुरली भेजते
  • Message आया तो… बाबा ने मुझे आज क्या मैसेज दिया है?
  • सेवा-अर्थ whatsapp... बाबा मेरे लिए सदा online रहते
  • सेवा-अर्थ facebook… बाबा ही मेरा सच्चा खुदा दोस्त है

प्रकृति देखते

  • पेड़… बाबा ने हमें कितना अच्छा कल्प-व्रुक्ष का ज्ञान दिया है
  • फूल… मैं खुशबूदार फूल हूँ
  • फल… मुझे सेवा का प्रत्यक्षफल खाना है, नाम-मान-शान का कच्चा फल नहीं
  • पक्षी… मैं भी आत्म-पंछी हूँ
  • पशु… सतयुग में जानवार भी सम्पूर्ण-स्वच्छ फ़र्स्ट-क्लास होंगे
  • धरती… मुझे धरती-समान दाता बनना है
  • आकाश… मुझे भी आकाश समान विशाल बनना है
  • सूर्य… बाबा भी ज्ञान सूर्य है
  • चंद्रमा… मुझे भी ज्ञान-चंद्रमा ब्रह्मा-बाबा समान सम्पूर्ण बनना है
  • सितारे… मैं लक्की ज्ञान-सितारा हूँ

शाम को

  • नुमाशम को… बाबा की powerful याद!
  • लाइट-fan की स्विच on करते… कोई भी एक श्रेष्ठ स्मृति की स्विच ऑन
  • लाइट on करते… बाबा ने मेरा जीवन ज्ञान-रौ से प्रकाशित कर दिया है
  • Fan on करते… मैं बाबा का fan हूँ!

सोते समय

  • चार्ट लिखते के बाद… देखे, बाबा को चार्ट देते हुए
  • नाइट-ड्रेस पहनते… फरिश्ता रूप की ड्रेस
  • AC करते… बाबा की याद भी शीतल ठण्डक है
  • बिस्तर तैयार करते… बाबा भी सूक्ष्मवतन में मेरा bed तैयार कर रहे हैं
  • लेटते हुए… यह शरीर को गैरेज में रख, मैं आत्मा उड़ चली अपने घर!
  • सोना… बाबा की गोद में, बाबा मेरे सिर पर हाथ फेर रहे हैं

सार

तो चलिए आज सारा दिन… हर कर्म में बाबा के ज्ञान-योग को जोड़कर, सदा योगयुक्त स्थिति में स्थित शान्ति, प्रेम, आनंद से भरपूर रहे… जिससे औरों को भी प्राप्ति-प्रोत्साहन मिलता, और हम साथ में सतयुग स्थापन करने के निमित्त बन जाएंगे… ओम् शान्ति!


Also read:

Thanks for reading this article on ”