191 स्वमानों की माला | List of 191 Swaman (Self-Respect points)

175 स्वमानों की माला | List of 175 Swaman (Self-Respect points) image

191 स्वमानों की माला | List of 191 Swaman (Self-Respect points)

बाबा हमें बहुत ऊंची दृष्टि से देखते हैं… इस आधार से बाबा हमारे लिए जो भी शब्द उच्चारते, वह हमारे स्वमान बन जाते हैं!

तो आपके लिए, बाबा के दिए हुए 191 स्वमानों की लिस्ट तैयार की है, पुरुषार्थ को अति सहज बनाने के लिए!

अनादि (आत्मिक) स्वरूप

आत्मा का रूप

आत्मा के गुण

  • ज्ञान स्वरूप आत्मा, पवित्र स्वरूप आत्मा, शान्त स्वरूप, प्रेम, सुख, आनंद, शक्ति
  • मास्टर ज्ञान सागर, मास्टर पवित्रता का सागर, मास्टर शान्ति का सागर, प्रेम, सुख, आनंद, शक्ति
  • मास्टर नॉलेजफूल, ज्ञान गंगा, मास्टर ज्ञान सूर्य
  • परम पवित्र, मास्टर पतित पावनी, मास्टर पवित्रता का सूर्य
  • शान्तिदूत, शान्ति का फरिश्ता, शान्ति के भण्डार
  • प्रेम का अवतार
  • रहमदिल, दयालु, कृपालु
  • सुखदेव, मास्टर सुखकर्ता दुखहर्ता
  • सत-चित्-आनंद स्वरूप
  • मास्टर सर्वशक्तिवान, मास्टर ऑलमाइटी अथॉरिटी, समर्थ आत्मा

देवता स्वरूप

  • दिव्य आत्मा (देवता)
  • विश्व के मालिक, स्वर्ग के मालिक, विश्व राज्य अधिकारी, डबल ताजधारी
  • सर्वगुण सम्पन्न, सोलह कला सम्पूर्ण
  • सम्पूर्ण पवित्र, सम्पूर्ण निर्विकारी, सच्चे वैष्णव
  • डबल अहिंसक (अहिंसा परमोधर्म)
  • मर्यादा पुरुषोत्तम

पूज्य स्वरूप

  • पूज्य आत्मा, पूर्वज आत्मा, महान आत्मा
  • इष्ट देवी, शिव शक्ति, विघ्न विनाशक
  • आधार मूर्त, उद्धार मूर्त, उदाहरण मूर्त

फरिश्ता स्वरूप

ईश्वरीय जीवन

ज्ञान

  • ईश्वरीय सन्तान
  • गॉडली स्टूडेंट, ज्ञानी तू आत्मा
  • ब्रह्मा मुख वंशावली ब्राह्मण, ब्रह्माकुमार / ब्रह्माकुमारी
  • तीव्र पुरुषार्थी, सहज पुरुषार्थी, सच्चे पुरुषार्थी
  • स्वदर्शन चक्रधारी
  • त्रिकालदर्शी, त्रिनेत्री, त्रिलोकीनाथ
  • अकालतख्त-नशीन 
  • मास्टर क्रिएटर, मास्टर सतगुरू, मास्टर भगवान, मास्टर ब्रह्मा
  • अनन्य रत्न

योग

  • सहज योगी, निरन्तर योगी, स्वतःयोगी, कर्मयोगी
  • योगी तू आत्मा
  • राजयोगी, राजऋशी
  • बेहद के वैरागी, बेहद के सन्यासी, सर्वस्व त्यागी

भगवान का प्यार

  • भगवान के सिरमोर, नैनो के नूर, मस्तक मणी, गले का हार, दिलतख्तनशीन
  • रूहानी आशिक, दिलाराम की दिलरूबा, प्रीतमा
  • सच्ची गोपी, सच्ची सीता, सच्ची पार्वती

दिव्य गुणों की धारणा

  • धारणा-मूर्त, स्व चिंतक, शुभ चिंतक
  • संतुष्टमणी, सरलचित्त, मधुरभाषी, नम्रचित्त, निरहंकारी
  • आज्ञाकारी, वफादार, फरमानवरदार, ईमानदार, सपूत
  • एकनामी, एकव्रता
  • महावीर, महारथी, पाण्डव, रूहानी योद्धा
  • अचल, अडोल, एकरस
  • स्वमानधारी, स्वराज्य अधिकारी
  • एवर-रेडी, समाधान स्वरूप, सिद्धि स्वरूप
  • होली हंस
  • स्नेही
  • माननीय, गायन योग्य, पूजन योग्य

सेवा

  • अंधो की लाठी, रूहानी सेल्वेशन आर्मी, रूहानी सोशल वर्कर
  • भगवान के राइट हैंड, भगवान की भुजाएं, भगवान के मददगार, खुदाई खिदमतगार
  • दानी, महादानी, वरदानी 
  • सहयोगी, परोपकारी
  • सच्चे सेवाधारी, निरन्तर सेवाधारी, रूहानी सेवाधारी, ऑल-राउंड सेवाधारी
  • रूहानी माली, रूहानी सेल्समैन
  • विश्व कल्याणकारी, विश्व परिवर्तक
  • यज्ञ रक्षक

सार (191 स्वमानों की माला)

तो चलिए आज सारा दिन… भिन्न भिन्न स्वमानों का अभ्यास करने हुए सदा ऊंची स्थिति में स्थित रहे, जैसे बाबा हमें देखना चाहते हैं!… ओम् शान्ति!


Thanks for reading this article on ‘191 स्वमानों की माला | List of 191 Swaman (Self-Respect points)’

You may also like to read:

20 Replies to “191 स्वमानों की माला | List of 191 Swaman (Self-Respect points)”

    1. शुक्रिया! सोलह कला का भी वर्णन दें तो बहुत अच्छा हो।

  1. Thank you so much BABA????
    and all my brothers and sisters… It would be very helpful for all B Ks ??

  2. Really appreciable and divine knowledge of shivbaba and virtue of soul
    Highly energetic appreciable thanks to whole team which manage the knowledge baba एंड सिस्टम
    मैं आप सभी बाबा की दिव्य आत्माओं एवं इस प्रकार की नॉलेज जो कि सभी आत्माओं के लिए एक महान दिव्य दर्शन कराने वाली सभी आत्माओं का सहयोग प्रशंसनीय है एवं प्यारे बाबा एवं परम प्रिय ब्रम्हाकुमारी कुमारिया तथा प्यारी वरिष्ठ दादिया आदि माध्यम से संचालित संस्था प्रत्येक आत्मा को मैं नमन करता हूं मेरी तरफ से समस्त को शुभकामनाएं शुभकामनाएं इस प्रकार के प्लेटफार्म तैयार कर संसार की आत्माओं तक बेहद अमूल्य ज्ञान पहुंचा रहे हैं मेरी तरफ से प्यारे बाबा का प्यारा घर माउंट आबू एवं संसार के समस्त संचालित केंद्र पर परमात्मा ज्ञान में अपने जीवन को नोछावर करने वाले समस्त ब्रह्माकुमार कुमारी प्यारी दीदी को मेरा नमन ओम शांति ओम शांति ओम शांति
    ?

  3. Om Shanti
    I am a Godly Student, Very Precisely all self-respect are grouped for easily memorize.

    BABA BLESSED YOU ALL.

  4. Many many thanks for my all loving and caring bk sister &brother to help my purusharth.thank you baba.???Om shanti.om shank.om Shanti.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *