योग कमेंटरी | साइलेन्स की स्थिति | Sakar Murli Churnings 15-01-21

योग कमेंटरी | साइलेन्स की स्थिति | Sakar Murli Churnings 15-01-21

मैं व्यर्थ से मुक्त… देह-भान से परे… एकान्तवासी आत्मा हूँ

आत्मिक स्थिति में स्थित… योगयुक्त हूँ

ज्ञान-शान्ति सागर की यादों में समाई… रूहानी यात्री हूँ

जादूगर बाबा मुझे देवता बना रहे… माया की जेल से मुक्त

इसी silence में सर्व समाधान समाये है… सबको शान्ति-शक्ति मिलती.. साक्षात्कार होंगे… ओम् शान्ति!


More Meditation Commentaries:

Answers from Sakar Murli 02-05-2020 (& सार)

सार

जबकि दुरदेश से आकर बागवान-खिवाया बाबा हमें पवित्र-पुरुषोत्तम देवता बना रहे (पावन दुनिया-सुखधाम के)… तो अब गफलत न कर चार्ट रख, देही-अभिमानी बन याद से पावन बन, सर्विस कर ऊँच पद पाए

Answers from Sakar Murli 02-05-2020

1. “आप और बाप” दोनों ऐसा _____ रहो जो तीसरा कोई अलग कर न सके।

      ° *कम्बाइण्ड*

2. _____ की लाइट का ताज है। तुम पढ़ते हो _____ बनने के लिए।

      ° *पवित्रता*, पुरूषोत्तम

3. _____ की विशेषता द्वारा स्व और सर्व का उद्धार करने वाले आधार और उद्धारमूर्त भव

      ° *उदारचित*

4. *संगमयुग* की कौन-सी मुख्य विशेषता आज की मुरली में वर्णन है? 

      ° इस जन्म में अगले जन्मों की प्रालब्ध पाना – यह सिर्फ इस संगमयुग पर ही होता है। (साथ में अभी प्रत्यक्षफल तो मिलता ही है!)

5. बुद्धि में है हम इस समय _____ सम्बन्ध में हैं फिर _____ सम्बन्ध में जायेंगे। 

      ° *ब्राह्मण, दैवी*

6. यह सब नाटक के _____ हैं। हर एक आत्मा शरीर के साथ _____ करती है। 

      ° *एक्टर्स*, एक्ट

7. बाप को याद करते-करते तुम _____ बन जायेंगे, फिर _____ आत्मा उड़ेगी।

      ° पावन, *पवित्र*

8. *ऊँच पद* कैसे पाएंगे? 

      ° जितना-जितना याद किया होगा, सर्विस की होगी उतना ऊंच पद पायेंगे

9. तुम जानते हो हमको पढ़ाने वाला _____ बाप है। हम भी गुप्त एक _____ पर हैं। 

      ° बेहद का, यात्रा

10. योग के लिए भी _____ है। ज्ञान के लिए भी _____ है। 

      ° ज्ञान, *ज्ञान*

11. _____ बार ज्ञान सागर आकर पढ़ाते हैं नई दुनिया अमरपुरी के लिए।

      ° *एक ही*

12. बाबा के कौन से *3 नये सुन्दर टाइटल्स* आज मुरली में है? 

      ° *बागवान*, खिवैया, कमान्डर

13. चार्ट चेकिंग में कौन से *2 स्थान* बाबा ने आज याद किये (जहां भी बाबा को याद कर सकते)

      ° *बगीचा*, दुकान 

14. _____ नहीं बनेंगे तो फिर धर्मराज पुरी में सजायें भी खानी पड़ेगी। अन्त समय में _____ न करना पड़े उसके लिए बाप राय देते हैं – बच्चे, अच्छी रीति पढ़ लो। 

      ° *पावन* , पश्चाताप्

15. संग में आकर _____ नहीं होना चाहिए। माया _____ काम कराने के संकल्प लाती है।

      ° *लूज़* , रांग

16. अभी बाप आये हैं पुरूषार्थ कराने, यह _____ चांस है। बच्चे, _____ को याद करो, इससे अन्त मती सो गति हो जायेगी, घर चले जायेंगे। 

      ° लास्ट, *घर* (परन्तु सिर्फ घर को याद करेंगे तो पाप विनाश नहीं होंगे। बाप को याद करेंगे तो पाप विनाश हो और तुम अपने घर चले जायेंगे इसलिए बाप को याद करते रहो)

17. तुम _____ सबको रास्ता बताते हो, यह है _____ यात्रा का रास्ता।

      ° पण्डे, *रूहानी*

Answers from Sakar Murli 01-05-2020 (& सार)

सार

सदा देही-अभिमानी बन एक विदेही पतित-पावन बाबा की याद द्वारा शीतल-खुश-उन्नति का अनुभव कर (आसुरी चलन से परे), होशियार सेवाधारी बन ऊँच पद पाए

Answers from Sakar Murli 01-05-2020

1. _____ को गुल-गुल (फूल) कहा जाता है।

      ° *देही-अभिमानी*

2. बाप आकर _____ सिखलाए आदि सनातन दैवी राजधानी की स्थापना कराते हैं।

      ° *राजयोग*

3. ब्रह्मा बाबा को कौन सी *खुशी* है? 

      ° बाबा को कितनी खुशी है। मैं बूढ़ा हूँ, यह शरीर छोड़कर हम *प्रिन्स* बनने वाला हूँ। तुम भी पढ़ते हो तो खुशी का पारा चढ़ना चाहिए।

4. अपनी _____ स्टेज द्वारा सर्व की शुभ कामनाओं को पूर्ण करने वाले महादानी भव

      ° *पावरफुल*

5. इस रूहानी पढ़ाई से तुम _____ बन जाते हो। इसमें तो सिर्फ बाप को याद करते रहो तो एकदम _____ अंग हो जायेंगे। 

      ° शीतल, *शीतल*

6. *मर्यादा पुरूषोत्तम* कैसे बन सकते?

      ° सदा *ईश्वरीय मर्यादाओं* पर चलते रहने से

7. बाप ईश्वर पढ़ाते हैं तो उनको अपनी पढ़ाई का _____ दिखाना है। तब तो बाप भी _____ जायेंगे। 

      ° *जलवा, कुर्बान*

8. *अमरनाथ* बाप क्या कहते? 

      ° तुम सब पार्वतियाँ हो। अभी तुम मामेकम् याद करो तो तुम अमरपुरी में चले जायेंगे। और तुम्हारे पाप नाश हो जायेंगे।

9. तुम बच्चों को तो एकदम _____ होकर रहना चाहिए। _____ से भी यहाँ बाप तुमको ऊंच बनाते हैं।

      ° *क्षीरखण्ड, सतयुग*

10. बाप तुम बच्चों को _____ सब बातें समझाते हैं। 

      ° *आलराउण्ड*

11. *ईश्वरीय रेस* में आगे जाने क्या करना है?

      ° कोई दौड़ी आदि नहीं लगानी है सिर्फ *बुद्धि से प्यारे बाबा को याद* करना है। 

12. _____ बोलना है।

      ° *सच*

13. कोई ऐसी खराब चलन चलते हैं तो समझा जाता है इनमें अभी _____ है

      ° *भूत की प्रवेशता*

14. हमें किसके साथ *बुद्धि का योग* जोड़ना है?

      ° सिर्फ उस एक विदेही पतित-पावन बाप से, जिसको परमपिता परमात्मा शिव कहा जाता है (रहमदिल, कालों का काल)। … कोई देहधारी को याद नहीं करना है। 

15. *भूल* हो तो क्या करना है? इससे क्या फायदा होता?

      ° तुरन्त बाबा को बता देना, जिससे आधा माफ हो जाता (फिर अपने को सुधारना भी है) 

16. *पोतामेल* में कौन सी 3 बाते *चेक* करनी है?

      ° आज कोई भी आसुरी काम / पाप तो हमने नहीं किया?

      ° किसको हमने दु:ख तो नहीं दिया?

      ° सारे दिन में क्या सर्विस की?

Answers from Sakar Murli 30-04-2020 (& सार)

सार

जबकि ऊँच ते ऊँच भगवान् हमें श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ देवता बनाने आए हैं.. तो सदा उस एक से सुन अविनाशी आत्मा समझ देही अभिमानी बन पारित-पवन बाबा की याद द्वारा देवता-समान बन (लड़ाई से परे, पूरी परहेज और चेकिंग के साथ) ऊँच पद पाए

Answers from Sakar Murli 30-04-2020

1. अरे, _____ की फुर्सत है और ऐसा बाबा जो विश्व का मालिक बनाते हैं उनको याद करने की फुर्सत नहीं।

° *खाने *

2. तुम बच्चे जितना _____ बनेंगे उतना तन्दुरूस्त और निरोगी बनते जायेंगे। इस _____ से ही तुम 21 जन्म निरोगी बनेंगे।
° *देही-अभिमानी* , योगबल

3. देही-अभिमानी बनने के लिए *कौन से संकल्प* / अभ्यास आज मुरली में है? 
° अपने को आत्मा समझ देह से पार्ट बजाओ।
° हम आत्मा है, आत्मा ही सब कुछ करती है।
° आत्मा अविनाशी है, शरीर विनाशी है।
° आत्मा समझ मुझ बाप को याद करो। 

4. असुल मेरा नाम _____ है
° *शिव*

5. _____ जीवन द्वारा परमात्म ज्ञान का प्रूफ देने वाले विजयी भव
° *प्रैक्टिकल*

6. *देवताओं* की कौन सी *महिमा* आज मुरली में है _(5)_
° ऊँच ते ऊँच, श्रेष्ठ ते श्रेष्ठ, श्रेष्ठाचारी, सर्वगुण सम्पन्न, पावन, सदा सुखी (सोने के महल-सिक्के सम्पन्न)

7. कदम-कदम _____ पर चलें तो कदम में पदम हैं। तुम अनगिनत धनवान बनते हो। बाप की _____ तुम्हें सदा सुखी बनाने वाली है।
° श्रीमत, *श्रीमत*

8. आत्मा को _____ बनाने के लिए परमात्म स्मृति से मन की _____ को समाप्त करो।
° *उज्जवल* , उलझनों

9. जिन बच्चों को अपना _____ करने का ख्याल रहता है – वह हर प्रकार से पूरी-पूरी परहेज़ करते रहेंगे… कौन सी *3 मुख्य परहेज / धारणा की बातें* आज मुरली में है?
° *कल्याण*
° पहले तो पवित्र बनने की प्रतिज्ञा
° खान-पान बड़ा सात्विक
° पोतामेल निकालना

10. शिवबाबा को याद नहीं करते हो तो गोया _____ करते हो। बाप के सिवाए और किसी को याद किया तो _____ हुए ना।
° पाप, व्यभिचारी

11. किन बच्चों की बुद्धि का भटकना अभी तक बन्द नहीं हुआ है?
° जिन्हें ऊंच ते ऊंच बाप की मत में वा ईश्वरीय मत में भरोसा नहीं है

12. अब मैं आकर _____ बनाता हूँ, तो भी बनते नहीं। ब्रह्मा मुख वंशावली न बनें तो ब्राह्मण बनने बिगर _____ कैसे बनेंगे।
° देवता, *देवता*

13. *चेकिंग* के लिए कौन से 2 मुख्य प्रश्न आज मुरली में है?
° हमारा खान-पान ऐसा तो नहीं? लोभी तो नहीं हैं?
° हम क्या सर्विस करते हैं? कितने को आप-समान नर से नारायण बनाते हैं?

14. ज्ञान मार्ग में बीमार-रोगी कौन हैं?
° जो आप समान बनाने की सेवा नहीं कर सकते, तेरे-मेरे की चिंताओं में रहते… (आपस में लड़ते-झगड़ते रहते हैं। मैं बहुत अच्छा हूँ, ऐसा हूँ…….।)

15. _____ से ही मनुष्य ग़फलत करते हैं।
° *देह-अभिमान*

Answers from Sakar Murli 29-04-2020 (& सार)

सार

जबकि ज्ञान-सागर बाबा आए हैं सद्गति करने (हमें स्वर्ग का वर्सा-सुख देने लिए)… तो सदा ज्ञान, विज्ञान (अन्तर्मुख हो निराकार-परलौकिक बाबा को मामेकम् याद कर 16 कला सम्पूर्ण बनना) और रूहानी सेवा द्वारा माला में ऊँच पद जरूर जाए (समय थोड़ा है)

Answers from Sakar Murli 29-04-2020

1. बाप से हमको स्वर्ग का _____ मिलता है।

° *वर्सा*

2. माला में आने के लिए _____ चाहिए।
° *याद की यात्रा*

3. *ज्ञान* और *विज्ञान* का क्या अर्थ आज बाबा ने बताया?
° ज्ञान अर्थात्‌ सृष्टि चक्र को जानना
° विज्ञान अर्थात्‌ देही-अभिमानी बन, याद की यात्रा में रहना

4. तुम्हारे में भी _____ संस्कार भरे जाते हैं।
° *राजाई*

5. संगठित रूप में जब एक सेकण्ड में सभी _____ स्थिति में स्थित हो जाएं तब कहेंगे एवररेडी।
° *एकरस*… (एकमत, एकरस स्थिति और एक संकल्प में स्थित)

6. *ओम्* और *हम सो* का यथार्थ अर्थ क्या है?
° ओम् अर्थात्‌… मैं आत्मा
° हम सो अर्थात्‌…. हम आत्मा सो पहले-पहले सतोप्रधान थे, फिर सतो रजो तमो में आते (हम सो देवता क्षत्रिय….)

7. पुरूषार्थ में थकावट आना – यह भी _____ की निशानी है।
° *आलस्य*

8. बाप ही आकर सबको _____ देते हैं। बाप का फरमान है _____ याद करो। _____ हो मुझे याद करो।
° सुख, *मामेकम्, अन्तर्मुख*

9. जितना टाइम इस _____ सर्विस में दे, उतना अच्छा।
° *रूहानी*

10. वैसे हमें कोई फिक्र नहीं है, परन्तु एक बात की फिक्र अवश्य होनी चाहिए.. कौन सी?
° *बाबा को याद* करने की!

11. ज्ञान का सागर एक है, वह बाप जब तक न आये तब तक किसकी _____ होती नहीं।
° *सद्गति*

12. अब तुमको ज्ञान मिला है, तो _____ बंद हो जाता है।
° *भटकना*

Answers from Sakar Murli 28-04-2020 (& सार)

सार

जबकि इस अन्तिम-समय पर स्वयं भगवान् हमें 21 जन्म सुख-शान्ति हेल्थ-वेल्थ-हैप्पीनेस सम्पन्न बना रहे… तो अच्छे से पढ़कर देही-अभिमानी बन, मीठे-माशुक बाबा से प्रीत रख पवित्र-सतोप्रधान बनने के साथ, सबकुछ सफल भी अवश्य करे

Answers from Sakar Murli 28-04-2020

1. सारा दिन ऐसे ज्ञान में _____ करना है।
° *रमण*

2. जो बच्चे दूसरों का चिन्तन नहीं करते, अपनी पढ़ाई में ही मस्त रहते, उनकी _____ सदा होती रहती।
° *उन्नति*

3. बाबा हमें *21 जन्म* क्या दिलाना चाहते? _(5)_
° सुख-शान्ति, हेल्थ-वेल्थ-हैप्पीनेस

4. जितना अपना _____ कर सको उतना अच्छा है।
° *कल्याण*

5. अपने मूल संस्कारों के परिवर्तन द्वारा विश्व परिवर्तन करने वाले _____ भव
° *उदाहरण स्वरूप*

6. अगर कोई अच्छा नहीं बोलता है तो *क्या करना* है?
° एक कान से सुन दूसरे से निकाल देना है।

7. देही-अभिमानी बनने से स्वत: _____ रहती है कि हम आत्मा हैं, यह देह बाजा है, बजाने लिए। _____ भी आते जाते हैं।
° स्मृति, दैवीगुण

8. अब _____ का समय बीत गया, इसलिए दिल से _____ कर जीवन का _____ करो। _(स्लोगन)_
° प्रयत्न, प्रतिज्ञा, *परिवर्तन*

9. ब्रह्मा बाबा ने बीती (गालियां मिलना, आदि) को बिन्दी कैसे लगाई?
° ड्रामा, *नथिंग न्यू*।

10. हम आत्मा इस ड्रामा में _____ हैं, इनसे हम निकल नहीं सकते, मोक्ष पा नहीं सकते।
° *एक्टर*

11. याद का अपना _____ चार्ट रखो
° *पूरा*

12. *बुद्वि का योग* किससे लगाया जाता है?
° भगवान (जो हमारा बाप-टीचर-सतगुरू, सारी दुनिया का *नम्बरवन माशूक* है)

Answers from Sakar Murli 27-04-2020 (& सार)

सार

जबकि भगवान् की श्रीमत पर प्योरिटी-पीस-प्रासपर्टी स्थापन हो रही है (हम दिव्यगुण-सम्पन्न देवता बन रहे)… तो सदा अन्तर्मुखी हो, छोटी बिन्दी आत्मा समझ मामेकम् याद द्वारा भूलों से परे रहे (चलन का चार्ट रख), सबकी निर्माणता से सेवा कर वारिस लक्ष्मी-नारायण अवश्य बनें

Answers from Sakar Murli 27-04-2020

1. _____ भगवान की श्रीमत पर स्थापन हो रही है।
° प्योरिटी, पीस, *प्रासपर्टी*

2. _____ बच्चों को ही बाबा याद करते हैं, पद भी वही पा सकेंगे।
° *सर्विसएबुल*

3. *अतीन्द्रिय सुख* किसमें समाया हुआ है?
° *पवित्रता* के व्रत में

4. _____बच्चे ही अच्छी रीति समझ सकते हैं कि हम आत्मा बिन्दी हैं
° *अन्तर्मुखी*

5. यह तो _____ जीवन है, इनको तो बहुत सम्भाल से रखना है।
° *अमूल्य*

6. अभी कौन सी *गांठ* बांधनी है?
° हमको ऐसा *लक्ष्मी-नारायण* बनना है।

7. _____ में पक्का होना चाहिए कि हम आत्मा हैं।
अपने को आत्मा समझ बाप को याद करना, इसमें बहुत ही _____ का काम है।
° बुद्धि, *बुद्धि*

8. कर्मभोग रूपी परिस्थिति की _____ को भी समाप्त करने वाले सम्पूर्ण नष्टोमोहा भव
° *आकर्षण*

9. बाबा *कैसे उठाते* हैं?
° रिगार्ड वा *पुचकार* दे, महिमा करते (बहुत अच्छे हो, स्थूल सेवा करते, बाबा आल-राउन्ड सर्विस पर भेजेंगे)

10. _____बनना कोई मासी का घर थोड़ेही है।
° *वारिस*

11. *चार्ट* में क्या-क्या *चेक* करना है?
° भोजन देवताओं मिसल खाया?
° बोल-चाल-चलन, खान-पान, वातावरण कायदेसिर रहा?
° बुद्धियोग ठीक रहा? (किसी के नाम-रूप में तो नहीं गया?)
° पाप कर्म हुए?
° हम यज्ञ प्रति ईमानदार है?

12. बातचीत करने में *सुधार* कब होता?
° जब शरीर का भान कम हो

Answers from Sakar Murli 25-04-2020 (& सार)

सार

सदा ड्रामा के राज को स्मृति में रख… अन्तर्मुखी हो एक ज्योति-स्वरुप पतित-पावन सुख-सागर मीठे-माशुक बाबा की याद द्वारा श्रीमत-अनुसार दिव्यगुण-सम्पन्न शानदार-रॉयल चलन बनाकर… सबको बाबा का परिचय दे निश्चय बिठाकर ऊँच पद पाए

Answers from Sakar Murli 25-04-2020

1. _____ रहने का पुरुषार्थ करने से स्कॉलरशिप लेने के अधिकारी बन जायेंगे।
° अन्तर्मुखी

2. अन्तर्मुखी हो अपने से बातें करते रहो तो तुमको बहुत _____ हो।
° खुशी

3. *तीव्र पुरूषार्थ* क्या है?
° एक सेकण्ड में व्यर्थ संकल्पों पर फुलस्टॉप लगा देना

4. _____ से लॅव होगा तब ही श्रीमत पर चल सकेंगे।
बच्चों को _____ का चार्ट रखना है।
_____ कम करते हैं तो परिचय भी कम देते हैं।
° याद, याद, याद

5. परम आत्मा है _____ , तो उनके बच्चे भी _____ हैं।
° ज्योति स्वरूप, ज्योति स्वरूप

6. *ड्रामा की कौन-कौन सी पॉइंट* आज की मुरली में बाबा ने सुनाई है?
° यह सेकण्ड बाई सेकण्ड ड्रामा चल रहा है, जूँ मुआफिक, टिक-टिक (रिकार्ड-रोल जैसे)
° हम जो बोलते जाते हैं, टाइम पास होता जाता फिर 5 हज़ार वर्ष बाद रिपीट होगा
° अनादि-अविनाशी ड्रामा
° एक-एक मनुष्य का, एक-एक चीज़ का पार्ट नूँधा हुआ है

7. आपस में _____ की लेन – देन द्वारा सर्व को _____ बनाने वाले _____ भव
° स्नेह, सहयोगी, सफलता-मूर्त

8. *कुदरत* किसे कहेंगे?
° छोटी आत्मा में इतना सारा पार्ट भरा हुआ है!

9..जो बच्चे ज्ञानी तू आत्मा के साथ-साथ योगी नहीं बनते हैं, उनमें _____ का अंश जरूर होगा।
° देह-अभिमान

10. बाप आते ही हैं _____ से जगाने।
° कब्र

11. किन *3 स्थूल कार्यों* को बाबा ने याद किया, *जिसमें भी याद कर सकते?*
° भोजन करते
° स्नान करते
° कपड़ा सिलाई करते

Answers from Sakar Murli 22-04-2020 (& सार)

Answers from Sakar Murli 22-04-2020

1. गुल-गुल कौन बन सकते?

  • जो बाबा को याद करते

2. स्टूडेन्ट लाइफ में क्या होना चाहिए?

  • खुशी

3. याद से अवस्था कैसी रहेंगी? (4 बातें)

  • मीठी, शीतल, खुश-हर्षित, कर्मातीत

4. हलचल में अचल-अड़ोल रहने लिए, बुद्धि की लाइन बहुत क्लीयर चाहिए (ताकि टचिंग और कैचिंग पावर रहे)… जिसके लिए चाहिए इकॉनामी और एकनामी

5. आज की मुरली में परमात्मा के कौन से 4 नये टाइटल आए है?

  • प्राणों से प्यारा, पतियों का पति, बापों का बाप, विचित्र (कोई चित्र नहीं)

और टाइटल्स: (आज की मुरली में)

  • निराकार-सूक्ष्म आत्मा
  • मीठा, पतित-पावन
  • शिवबाबा, परमात्मा, सद्गति दाता, मुक्ति-जीवनमुक्त दाता

6. ब्राह्मणों को आपस में क्षीरखण्ड होना चाहिए।

7. सर्विस में क्या देना है?

  • हड्डियाँ

8. भाग्यवान बच्चों की 4 निशानियाँ?

  • सुख देने का पुरुषार्थ करते हैं
  • मन्सा, वाचा, कर्मणा किसी को दु:ख नहीं देते हैं
  • शीतल होकर चलते हैं
  • अच्छी रीति सुनेंगे

9. किसी भी बात का सामना करने लिए क्या चाहिए?

  • स्थूल-सूक्ष्म कामनाओं का त्याग

सार

जबकि यह वही कल्प-पहले वाले महाभारत के समय पर गीता का भगवान् आकर हमें स्वर्ग का मालिक लक्ष्मी-नारायण बनाने राजयोग सिखला रहे… तो सदा सूक्ष्म-आत्मा समझ प्राणों से प्यारे बाबा की याद (नाम-रूप लड़ाई से परे) द्वारा विकर्म-विनाश कर मीठे-क्षीरखण्ड बन… हुल्लास से सबका कल्याण करते रहे

Answers from Sakar Murli 20-04-2020 (& सार)

Answers from Sakar Murli 20-04-2020 (& सार)

1. बाबा हमें कौन से गेट पर ले जाते?

  • स्वर्ग का गेट… गेट वे टू हेवन

2. पास विद् आनर बनने के लिए क्या करना है?

  • सभी सब्जेक्ट पर अटेन्शन देना है (सिर्फ एक पर नहीं):
    • ज्ञान-योग
    • दिव्यगुणों की धारणा-चलन
    • स्थूल सर्विस

3. परमात्मा के लिए आज की मुरली में कौन-कौन से टाइटल आए है? (4 बताए, टोटल 7 में से)

  • भगवान्, परमपिता परमात्मा
  • ऊँच ते ऊँच सुप्रीम सोल, गॉड फादर
  • गाइड
  • पतित-पावन, बहुत मीठा माशुक

4. आत्मा के स्वरूप पर कौन-कौन से शब्द आए है? (2 बताए, 5 में से)

A. छोटी, सूक्ष्म, बिन्दी, अविनाशी, अशरीरी

5. कौन-कोन से गुण धारण करने है / कैसा बनना है? (3 बताए, 5 में से)

  • मीठा
  • क्षीरखण्ड
  • सुखदाई (मन्सा-वाचा-कर्मणा सुख देने वाला)
  • मधुर (प्यार से बात करना)
  • सतोप्रधान

6. इस झाड़ को कीड़े क्यूँ लगते? इसकी दवाई क्या है?

  • क्योंकि यह बहुत मीठा झाड़ है
  • दवाई है मन्मनाभव (उठतेेे-बैठते कर्म करते, आशीक-माशुक समान, मामेकम् याद करना)

7. शुभ संकल्पों की शक्ति जमा करने से कौन सी 3 प्राप्तियां होती? (वरदान में)

  • सहज ही अपने व्यर्थ संकल्प समाप्त होते
  • शुभ भावना-कामना के स्वरूप से औरों को भी परिवर्तन कर सकते
  • मन्सा सेवा के सहज अनुभवी बनते

8. विजयी बनने के लिए क्या करना है? (स्लोगन)

A. सदा के लिए मन से ईर्षा-द्वेष को विदाई

सार

जबकि बाबा गाइड बनकर हमें स्वर्ग के गेट पर ले जा रहे (पवित्रता-सुख-शान्ति सम्पन्न देवता रूप में), तो सदा अपने को छोटी-सूक्ष्म-बिन्दी-अशरीरी आत्मा समझ पतित-पावन माशुक बाबा की याद-मन्मनाभव द्वारा सतोप्रधान-गुणवान बन (मीठे-क्षीरखण्ड-सुखदाई), अंधों की लाठी हो सबकी सेवा करे