
The power of love! | Sakar Murli Churnings 03-05-2019
1. सबको समझाना है, बेहद का बाप आए हैं बेहद का वर्सा देने… बाकी माया से युद्ध तो है ही, ज्ञान के अस्त्र-शस्त्र से सदा विजयी फूल बनना है… इसके लिए मुख्य है बाबा से प्यार, तो सदा प्यार से उसकी याद-सेवा में busy रहना है, जिससे हेल्थ-वेल्थ सम्पन्न बनते
2. हम ऑल-राउंड पार्ट बजाने वाले हैं, अब सर्वश्रेष्ठ पूज्य बाबा आए है, हमें मालामाल श्रेष्ठ-पद वाला बनाने… जिसकी भक्ति में माला जपते थे, वही कहते मुझे याद करो, तो पावन राजाई में पहुंच जाएंगे… धन भी सफल जरूर करना है
सार
तो चलिए आज सारा दिन… जबकि हमें प्यार का सागर मिल गया है, तो ऎसे उसके बेहद प्यार में समाएँ-डूबे रहे, कि उसमे सारी कामज़ोरियां समाप्त-स्वाहा हो… हम सदा शान्ति प्रेम आनंद से भरपूर रह, औरों को भी सम्पन्न बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!