The True Understanding | सत्य समझ | Sakar Murli Churnings 22-04-2019

The True Understanding | सत्य समझ | Sakar Murli Churnings 22-04-2019

1. इस पुरुषोतम संगमयुग पर हमें सत्य समझ मिली है, कि हमें कौन पढ़ाते, उनकी ही मत से हम श्रेष्ठ देवता बनते… तो सदा उस सत के संग द्वारा, सतयुगी फूल बनते रहना है… यह बेहद की पढ़ाई, विश्व का मालिक बनाने वाली है

2. माया तो आती रहेंगी याद रोकने, हमें श्रेष्ठ पुरूषार्थ करते रहना है… सदा स्मृति रहे, कि यह अंतिम जन्म है (विनाश सामने खड़ा है), शान्तिधाम जाना है (तो पावन जरूर बनना है), और सुखधाम जाना है (दिव्यगुण धारण करने है)

3. यह वही गीता एपिसोड है, जबकि भगवान् आकर हमें मायाजीत सो जगतजीत बनाते… तो उनकी श्रीमत पर सच्चा योगी अवश्य बनना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि हमें स्वयं-बाबा-समय की सत्य पहचान मिल गई है… तो माया के भी नोलेजफूल बन, सदा भिन्न-भिन्न युक्तियों द्वारा योगयुक्त रह अपने योग के चार्ट को बढ़ाते जाएं… तो स्वतः हम सदा खुश रह, सबको श्रेष्ठ-सुखी बनाते, सतयुग बनाते रहेंगे… ओम् शान्ति!

योग कमेंटरी | ज्ञान सूर्य-चन्द्रमा से मिलन | Avyakt Murli Churnings 21-04-2019

योग कमेंटरी | ज्ञान सूर्य-चन्द्रमा से मिलन | Avyakt Murli Churnings 21-04-2019

सूक्ष्मवतन में… ज्ञान-सूर्य बाबा… ज्ञान-चन्द्रमा में प्रवेश कर… दोनों मुझे देख रहे हैं

बहुत प्यार-भरी… शीतल… मीठी दृष्टि दे रहे हैं

मुझे शक्ति का वरदान, स्नेह का वरदान देकर… लवली, लाइट-हाऊस… सफलता का सितारा बना दिया है

मैं बापदादा से मिलन मनाते… बहुत हल्की, निश्चिंत… आनंद-मई स्थिति में स्थित हूँ

सब को सफलता का वरदान देती… सुखशान्ति सम्पन्न बनाती हूँ… बाबा ने मुझे विश्व कल्याणकारी बना दिया है… ओम् शान्ति!

गीत: तुम तो यहीं कहीं बाबा…


और योग कमेंटरी:

Thanks for reading this meditation commentary on ‘ज्ञान सूर्य-चन्द्रमा से मिलन | Avyakt Murli Churnings 21-04-2019’

Becoming a star of success | सफलता का सितारा बनने की सहज विधि | Avyakt Murli Churnings 21-04-2019

Becoming a star of success | सफलता का सितारा बनने की सहज विधि | Avyakt Murli Churnings 21-04-2019 image

Becoming a star of success | सफलता का सितारा बनने की सहज विधि | Avyakt Murli Churnings 21-04-2019

1. इस मधुबन-मण्डल में हम ज्ञान-सितारों को दोनों ज्ञान सूर्य-चन्द्रमा अर्थात शक्ति-स्नेह के वरदान मिले हैं, जिससे सहज लवली वा लाइट-हाउस, सफलता-स्वरूप सफलता के सितारे बन गए हैं… सबका लक्ष श्रेष्ठ रहता, सिर्फ स्वार्थ के कारण सफलता नहीं मिलती (और कलह-क्लेश, सब विकार आते), इसलिए स्वार्थ के बदले सेवा-भाव लाना है

2. वर्तमान स्मृति और भविष्य राजतिलक के साथ हमें मिला है, फरिश्ता स्वरूप का सम्पन्न-समान तिलकसर्व विशेषताओं की मणियों से सजा ताज, और डबल लाइट तख्त… बाबा भी स्नेह-शक्ति-वरदान की मालाएँ हमें पहनाते, हम भी याद-प्यार-स्नेह की मालाएँ वा उमंग-उत्साह के पुष्प उनको चढ़ाते, इसी का यादगार भक्ति में चला आया है

3. हम शक्तिशाली आत्माओं ने स्व-अध्ययन और सेवा द्वारा वर्तमान और भविष्य जन्म-जन्मान्तर का श्रेष्ठ भाग्य बना लिया है… सदा साथ रहने के वरदानी होते, सब को ऎसा वरदानी बनाना है, कैसे मोहब्बत द्वारा मेहनत से मुक्त रहना… यही सेवा विशेष लॉटरी है, जिनका सेवा से जन्म-पालना मिली वा आगे बढ़ रहे हैं, उन्हेंं इसका रिटर्न-सहयोग अवश्य मिलता है

4. ऊंच ते ऊंच बाबा के साथ पार्ट बजाने वाले (और ऊंच युग के रहवासी होते), मैं विशेष पार्टधारी हूँ इसी स्मृति में रहना है… तो स्वतः हर बॉल-कर्म विशेष होगा, औरों को भी ऎसे विशेष बनने की आकर्षण होगी… सिर्फ़ जो विशेषताएं मिली है उन्हें कार्य में लगाना है

5. मन के वश होने के बजाए, एकाग्रता की शक्ति द्वारा मालिक बनना है… तो स्वतः फरिश्ता स्वरूप की अनुभुती, एक बाबा दूसरा ना कोई, निर्विघ्न स्थिति और सर्व के प्रति स्नेह-कल्याण-सम्मान की वृत्ति रहेंगी… आगे चल ऎसा सहज फरिश्ता स्वरूप में स्थित रहेंगे सबकुछ करते, कि खुद भी देह भान से न्यारे उड़ते औरों को भी उड़ाते रहेंगे

वरदान-स्लोगन!

सेन्ट अर्थात व्यर्थ से इनोसेंट, इसलिए सदा सत्यता-यथार्थता-दिव्यता से सम्पन्न रहते… ऎसे ब्रह्मा बाप को फॉलो करने से फ़र्स्ट डिविजन में आ जाएँगे

सार

तो चलिए आज सारा दिन… सदा ज्ञान सूर्य-चन्द्रमा के साथ एकाग्रता-चित्त रह वरदानों से भरपूर बन, हर पल विशेष कर्म करते सब को विशेष बनाते रहें… फरिश्ता बन, फरिश्ता बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

योग कमेंटरी | सुख का अनुभव

योग कमेंटरी | सुख का अनुभव image

योग कमेंटरी | सुख का अनुभव

मैं सुख-स्वरूप आत्मा… सुख के सागर की सन्तान हूँ… दुःख की लहर भी मुझे छू नहीं सकती

बाबा ने मेरे सर्व भण्डारे… ज्ञान-गुण-शक्तियों के ख़ज़ाने से सम्पन्न कर दिए हैं… सुखों से झोली भरकर… तृप्त, सन्तुष्ट कर दिया है

मुझे पवित्र-योगी बनाकर… सुख-शान्ति से भरपूर कर दिया है… जन्म-जनमान्तर के लिए

सभी सुखी हो… सबका कल्याण हो… सब आगे बढ़े

मैं सुखदेव हूँ… सबको सुख बांटता… सुखी-स्वर्णिम संसार बनाने के निमित्त बना हूँ… ओम् शान्ति!


और योग कमेंटरी:

Thanks for reading this meditation commentary on ‘सुख का अनुभव’

The power of Shrimat! | Sakar Murli Churnings 20-04-2019

The power of Shrimat! | Sakar Murli Churnings 20-04-2019

1. इस पुरुषोत्तम संगमयुग पर ईश्वरीय मत मिलती, जिससे सम्पूर्ण सुख-हेल्थ-वेल्थ-हैपीनेस की दुनिया (स्वर्ग शिवालय) स्थापन हो जाती… जबकि बाबा आएं हैं हमें रावण से छुड़ाने, तो उस पवित्रता-सुख-शांति के सागर को याद कर सतोप्रधान जरूर बनना है

2. हम प्रजापिता ब्रह्माकुमार-कुमारीयां शिव शक्ति है, जो विश्व में दैवी स्वराज्य स्थापन करते (बृहस्पति की दशा)… तो भाई-भाई की दृष्टि और बाबा की निरन्तर याद द्वारा विकल्प-जीत अवश्य बनना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि हमें सर्वश्रेष्ठ ईश्वरीय मत मिली है, तो उसी अनुसार अपनी दिनचर्या को सेट कर, सदा सुरक्षित श्रेष्ठ स्थिति का अनुभव करते, हर पल उन्नति को पाते रहे… औरों को भी आगे बढ़ाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Remaining in the Unlimited | बेहद में रहना | Sakar Murli Churnings 19-04-2019

Remaining in the Unlimited | बेहद में रहना | Sakar Murli Churnings 19-04-2019 image

Remaining in the Unlimited | बेहद में रहना | Sakar Murli Churnings 19-04-2019

1. लौकिक में भी नौकरी के साथ पढ़ाई उठाते है स्व-उन्नति अर्थ, ऎसे ही बेहद की उन्नति लिए बेहद की पढ़ाई-श्रीमत उठानी है… वही हमारे साथ आएँगा, आगे चल सब समझेंगे…

2. जो बाप हमें इतना प्यार से पढ़ाते, पालकों पर बिठाकर साथ ले जाते हैं, क्या से क्या सुखधाम, विश्व का मालिक बनाते… तो ऊंच पद जरूर प्राप्त करना है

3. अपने को आत्मा समझ औरों को भी आत्मा देखने से… बुरे ख्यालात, नाम-रूप से बच जाएंगे… यही मेहनत है विश्व का मालिक बनने की

सार

तो चलिए आज सारा दिन… बेहद बाप के बेहद बच्चे होते, एसी श्रेष्ठ बेहद की पढ़ाई-उन्नति करे, कि सदा श्रेष्ठ स्थिति में स्थित बेहद प्रालब्ध-बादशाही के अधिकारी बन जाएँ… औरों को भी बेहद सुख देने के निमित्त बन, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

योग कमेंटरी | बाबा से दृष्टि लेते हुए | Taking drishti

योग कमेंटरी | बाबा से दृष्टि लेते हुए | Taking drishti image

योग कमेंटरी | बाबा से दृष्टि लेते हुए | Taking drishti

बाबा मुझे दृष्टि दे रहे हैं… बहुत प्यार-भरी, मीठी… शक्तिशाली… आत्मिक दृष्टि

बाबा सदा मेरी विशेषताएं देखते… जाने क्या देखा मुझमे… जो मुझे अपना बनाकर, पद्मपद्म भाग्यशाली बना दिया है

मुझमे अनोखी शक्ति भर रही है… मैं बिल्कुल हल्किशान्ति, प्रेम, आनंद से भरपूर हो गयी हूँ

मैं बाबा का अनन्य रत्न हूँ… बाबा की दृष्टि सदा मुझ पर है… मैं उनकी छत्रछाया में, सदा सुरक्षित हूँ

सबकुछ मुझपर लुटाने वाले बाबा, मुझे देख रहे हैं… मुझे उनकी आशाओं को पूर्ण कर… बाप समान बनना है

बाबा से दृष्टि ले… सारे विश्व को दृष्टि अर्थात श्रेष्ठ वाइब्रेशन देने है… सबकी विशेषताएं देखते, आगे बढ़ाना है… ओम् शान्ति!

गीत: आप दृष्टि यूँ ही देते रहो बाबा…


और योग कमेंटरी:

Thanks for reading this meditation commentary on ‘योग कमेंटरी | बाबा से दृष्टि लेते हुए | Taking drishti’

Making this Gita episode successful | Sakar Murli Churnings 18-02-2019

Making this Gita episode successful | Sakar Murli Churnings 18-02-2019

1. भगवान् ने जब 5000 साल पहले राजयोग सिखाया था तब कलियुग का अंत था फिर आदि सनातन देवी-देवता धर्म की स्थापना हुई थी… अब वही संगमयुग चल रहा है, हमें सिर्फ पवित्र-ज्ञानी-योगी बनना है, तो जगतजीत बन जाएँगे

2. प्रभात फेरी में लक्ष्मी-नारायण की ट्रांसलाइट और सीढ़ी के चित्र पर सेवा करनी है… भगवान् हमें राजयोग सिखाते, तो पूरा निश्चय वा संग की संभाल चाहिए, सदा बाबा के संग रहने से पार हो जाएंगे

3. अब समय बहुत थोड़ा है, यह sapling वृद्धि को पाता रहेंगा, कल्प पहले वाले आते रहेंगे… हमें अपने को देख श्रीमत पर ज्ञान-योग के अभ्यास द्वारा श्रेष्ठ भाग्य जरूर बनाना है

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि गीता एपिसोड चल रहा है, तो भगवान् को अपना साथी बनाकर उनकी मत पर ज्ञान-योग के अस्त्र-शस्त्र से भरपूर बन माया-रावण पर विजयी बन स्वराज्य अधिकारी सो विश्व राज्य अधिकारी बन जाएँ… औरों को भी विजयी बनाते, सतयुग बनाते चले… ओम् शान्ति!

Understanding the subject of Gyan

Understanding the subject of Gyan

Our spiritual study can be divided into 4 subjects:

  • Spiritual knowledge (Gyan)
  • Meditation (Yog)
  • Inculcation of divine virtues (Dharna)
  • Service (Seva)

Hence today, let’s explore the 1st subject Gyan!

What is Gyan?

Gyan means understanding of the truth, which can be summarized as… The knowledge of:

  • A = Atma i.e., soul
  • B = Baba i.e., our Supreme Father, the Supreme Soul
  • C = Cycle of Time
  • D = Drama

A = Atma i.e., soul

The knowledge of the soul can be summarized, in essence, as:

  • The energy which uses the body, Master of this body
  • A tiny point of light, situated in the centre of the forehead
  • The energy which thinks, decides, & comes into action through the body
  • Originally full of knowledge, purity, peace, love, happiness, bliss & power
  • Originally a resident of soul world, having come down to play it’s imperishable part in this world drama
  • Can be best understood with the example of Car & Driver, denoting Body & Soul respectively!

B = Baba i.e., our Supreme Father, the Supreme Soul

The knowledge of the Supreme Soul, can be summarized as:

  • A tiny point of light
  • Resident of soul world
  • Ocean of All Virtues (Knowledge, Purity, Peace, Love, Happiness, Bliss) & Powers
  • Comes at the end of Kaliyuga in the old body of Prajapita Brahma, transforms humans to deities (& thereby Kaliyuga to Satyuga) by sharing spiritual knowledge & teaching Rajyoga Meditation
  • This small phase of time (of God’s descent) between end of Kaliyuga & start of Satyuga, is called the Kalyankari Purushottam Sangam-yug
  • Name is Shiv (means point, peace & benefactor)… Not to be confused with Shankar, who’s always shown as a different entity meditating on the Shiv Ling!

C = Cycle

The world time cycle consists of 4 (or 5) phases.. Satyuga, Tretayuga, Dwaparyug, Kaliyuga (& this small Sangamyug) :

  • In Satyuga,
    • Souls are 100% charged, body is perfectly healthy, mind always happy, wealth limitless, relations sweet, nature perfect & happiness-giving
    • There’s one religion language & kingdom, ruled by Lakshmi Narayana as emperor & empress
  • In Tretayuga,
    • There’s a very slight decline.. In other words, souls are now 14 celestial degrees complete (as compared to Satyuga when souls are 16 celestial degrees complete)
  • In Dwaparyug,
    • Souls start falling into body-consciousness, hence vices (lust, anger, greed, attachment, ego), hence sorrow
    • And when souls experience sorrow, they remember their Supreme Father.. Hence, we start remembering God, build temples, etc
    • Our holy fathers (Abraham, Gautam Buddha, Mahavir, Jesus Christ, Mohammed, Shankaracharya, etc) come & give the message of humanity.. Later takes the form of different religions / paths
    • Saints at this time write down all the scriptures (Ramayan, Mahabharat, Shrimad Bhagavad Gita, etc)
  • In Kaliyuga,
    • Souls go deeper into body-consciousness, vices & sorrow
    • Religion & governments become weak.. Soul’s battery becomes almost negligible
    • Science becomes very powerful.. Souls become almost completely dependent on matter
  • In Sangamyug,
    • As promised, God comes & starts sharing His spiritual knowledge, establishing this Brahma Kumaris World Spiritual University
    • Through spiritual efforts, innumerable souls get transformed from humans to deities
    • In the end, destruction (i.e., transformation) of the old world through nuclear missiles, natural calamities & civil wars
    • Establishment of the New Golden Aged World

D = Drama

  • This cycle of time keeps repeating infinitely… i.e., Satyuga becomes Kaliyuga, then Sangamyug, then again Satyuga & so on!
  • Every moment & scene of the world drama repeats ‘as it is’… And every scene is accurate & beneficial
  • Every soul’s role in this world drama is fixed, which keeps repeating

Excelling in the subject of Gyan

The best practices for excelling in the subject of Gyan are… A daily practice of:

  • Listening to spiritual knowledge (i.e., the Murli class, God’s direct elevated versions) with attention
  • Revising & Churning on the spiritual knowledge heard (vichar sagar manthan)
  • Implementing the knowledge, in meditation (Yog) & in practical life (Dharna)

Later, we’ll explore the subjects of Yog, Dharna & Seva in depth!

Om Shanti!

Accepting the Guarantee | Sakar Murli Churnings 17-04-2019

Accepting the Guarantee | Sakar Murli Churnings 17-04-2019

1. इस पुरुषोत्तम संगमयुग पर समझ मिली है, कैसे सुबह हम अमीर थे अब फकीर बनें है, अब फिर अमीर स्वर्गवासी बनने लिए सिर्फ़ है मन्मनाभव (सर्वशक्तिमान बाप से योग, बाबा से सर्व सम्बन्ध) और मध्याजीभव (दिव्यगुणों की धारणा, स्वयं की चेकिंग, और ज्ञान-योग में रेग्युलर रहना है संग से बचकर)

2. बाबा की मत अनुसार और सब तरफ से बुद्धि हटाए एक बाबा में लगानी है, तो सम्पन्न बन औरों को भी दे पाएंगे

सार

तो चलिए आज सारा दिन… जबकि स्वयं भगवान् ने हमें देवता बनने की guarantee दी है, तो इसे use कर ज्ञान-योग की ऎसी तीव्र दौड़ी लगाए… कि हम सर्वश्रेष्ठ पद के अधिकारी सदा श्रेष्ठ स्थिति में स्थित दिव्यगुण-सम्पन्न बन… औरों के जीवन को भी श्रेष्ठ-सुन्दर बनाते, सतयुग बनाते चलेंगे… ओम् शान्ति!